देश को दिया धोखा, अब सीधे आईपीएल में खेलते हुए नजर आयेंगे जसप्रीत बुमराह! सामने आई बड़ी अपडेट

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार है. इन्होने टीम इंडिया के लिए कई मौको पर शानदार प्रदर्शन किया है और बल्ले से भी कई यादगार पारियाँ खेली है. लेकिन पिछले लगभग 6 -7 महीने से जसप्रीत बुमराह टीम इण्डिया से बाहर चल रहे है.

बुमराह अपनी बैक इंजरी की वजह से टीम में वापसी नहीं कर पाए. बुमराह ना तो एशिया कप 2022 का टूर्नामेंट खेल पाए और नाही टी-20 वर्ल्डकप खेल पाए. इन दोनों टूर्नामेंट में टीम इण्डिया को साफ तौर पर बुमराह की कमी खली. खैर, अब सभी क्रिकेट फैंस को उम्मीद थी की बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इण्डिया में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

ना बुमराह पहले दो मैच में वापसी कर पाए और नाही ट्रॉफी के आखरी दो मैच के लिए उन्हें टीम इण्डिया के स्क्वाड में चुना गया. लेकिन अब बुमराह की हेल्थ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही की वो अब आईपीएल भी नहीं खेल पाएंगे. दरअसल, इस साल आईपीएल के बाद वनडे वर्ल्डकप खेला जाना है जिसकी मेजबानी भारत करेंगा.

ऐसे में BCCI चाहती है की वर्ल्डकप के दौरान उनका मुख्य तेज गेंदबाज फिर से चोटिल होकर ना बैठ जाए. ऐसे में यदि बुमराह की हेल्थ 100% सही नहीं होगी तब बुमराह को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं होगी. ऐसे में NCA अब बुमराह पर कड़ी नजर बनाये हुए है, उनके वर्क लोड को कम करने के बारे में ध्यान दे रही है.

लेकिन यदि बुमराह आईपीएल से बाहर हुए तो ये मुंबई इंडियन के लिए बड़ी क्षति होगी. बता दे की जसप्रीत बुमराह पिछले काफी लम्बे समय से MI टीम का हिस्सा है और MI के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे है. ये MI के लिए अपने तेज़ और सटीक यॉर्कर से विपक्षी बल्लेबाजों की गिल्लियां उखाड़ने में जसप्रीत बुमराह का कोई सानी नहीं है।

Leave a Comment

adplus-dvertising