IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच में नहीं मिलेगा रवींद्र जडेजा खेलने का मौका, सामने आई बड़ी वजह

IND vs AUS: पहले टेस्ट मैच में नहीं मिलेगा रवींद्र जडेजा खेलने का मौका, सामने आई बड़ी वजह

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी और दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपनी चोट से उभरने के बाद टीम इण्डिया में वापसी कर ली है. उनका नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल है. वही, उन्होंने मैदान में उतरने की भी तैयारी कर ली है, वो नेट्स में जमकर प्रैक्टिस कर रहे है. लेकिन इसी बीच उनके फैंस के लिए एक बड़ी और निराशा की खबर सामने आ रही है की जड़ेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से बाहर हो सकते है. उनके लिए टीम का एक युवा खिलाडी बड़ा ख़तरा साबित हो सकता है. चलिए जानते है इसके बारे..

बता दे की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस टेस्ट सीरीज यानि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज नागपुर में 9 फरवरी को होगा. उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व हैड कोच रविशास्त्री ने बड़ा ब्यान दिया है. उन्होंने कहा है की सीरीज के पहले मैच से रवींद्र जडेजा बाहर हो सकते है और उनकी जगह युवा आलराउंडर अक्षर पटेल को प्लेइंग 11 में मौका दिया जा सकता है. रविशास्त्री ने अपने ब्यान में कहा-

रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल दोनों एक जैसे खिलाड़ी है, इनके पास एक जैसी स्किल है. जहाँ दोनों बाये हाथ के बल्लेबाज है और निचले क्रम में शानदार बल्लेबाज भी करते है. ऐसे में  इन दोनों में से किसी एक ही टीम में जगह मिल सकती है. 

बता दे की रवींद्र जडेजा पिछले साल एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हो गये थे, जिसके बाद इन्हें अपने घुटने की सर्जरी करवानी पड़ी थी. लिहाजा उसी के बाद से जडेजा अपने घर पर रेस्ट कर रहे थे. बाद में इन्होने NCA में काफी समय बिताया और खूब ट्रेनिंग की. इन्हें वापसी में पुरे 5 महीने लगे. वही, इस दौरान इनकी जगह अक्षर पटेल को क्रिकेट के हर फोर्मेट में मौका दिया गया. अक्षर पटेल ने भी इस मौके को पूरी तरह से भुनाया और लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया.

खैर, अब देखना होगा की टीम इण्डिया के कप्तान और टीम मैनेजमेंट सीरीज के दौरान किसपर भरोसा जताते है. किसे प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. खैर, आप इस बारे में आप क्या सोचते है? क्या रोहित शर्मा को अक्षर पटेल के साथ जाना चाहिए? या अनुभवी रवीन्द्र जडेजा पर भरोसा जातानां चाहिये?

Leave a Comment