आईपीएल 2023 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. अब इस टीम ने शनिवार को आईपीएल 2023 के 12 वें मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियन को धुल चटा दी है. जी हां, शनिवार को मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गये मैच में मुंबई इंडियन को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथो 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है.
बता दे की इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीता था और मुंबई इंडियन को पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर बुलाया. इसके बाद MI के सलामी बल्लेबाज रोहित और इशान किशन बल्लेबाजी करने मैदान में आये और इन्होने शुरू में कुछ बेहतरीन शॉट खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी. लेकिन धोनी की शानदार कप्तानी के समाने कुछ ही देर में रोहित शर्मा के रूप में MI को बड़ा झटका लगा.
फ्लॉप हुई MI की बल्लेबाजी;-

अब जहाँ रोहित शर्मा 13 गेंद में 21 रन बनाकर सस्ते में आउट हुए तो वही ईशान किशन भी 32 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कैमरून ग्रीन 12 तो सूर्यकुमार यादव 1 रन बनाकर अपना विकेट गवा बैठे. हलांकि, इसके बाद तिलक वर्मा की 22 रन और टीम डेविड की 31 रन की पारी की बदौलत MI, CSK के समाने 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई और अपनी विपक्षी टीम को 158 रन का लक्ष्य दिया.
इस लक्ष्य को CSK ने 3 विकेट के नुकसान पर 11 बॉल रहते हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच को जीत लिया. बता दे की CSK की तरफ से ड्वेन कांवे एक बार फिर फ्लॉप हुए, वो जीरो के स्कोर पर ही आउट हो गये थे. लेकिन इसके बाद अजिंक्य रहाणे ने विस्फोटक बल्लेबाजी की और इनका साथ दिया ऋतुराज गायकवाड़ ने. और उसके दम पर CSK ने मैच जीतने की पटकथा लिख दी.
इसमें जहाँ अजिंक्य रहाणे ने मात्र 27 गेंद में 61 रन की पारी खेली तो वही गायकवाड़ ने 40 रन का योगदान दिया. इसके बाद शिवम् दुबे ने 28 और अम्बाती रायडू ने 20 रन का योगदान देकर CSK को ये मैच जीता दिया.