VIDEO: वेंकटेश अय्यर के हवाई छक्के पर दिल हार बैठी Jacqueline Fernandez, रिएक्शन ने लूटी महफ़िल

Photo of author

इस समय आईपीएल का खुमार लोगो के सर चढ़कर बोल रहा है, सभी फैन्स आईपीएल का मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुँच रहे है और लाइव मैच का पूरा लुफ्त उठा रहे है. इसी क्रम में अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री Jacqueline Fernandez भी आईपीएल का लुफ्त उठाने के लिए स्टेडियम पहुंची है.

अभिनेत्री Jacqueline Fernandez शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गये मैच को देखने के लिए ईडन गार्ड स्टेडियम पहुंची थी. यहाँ वो शाहरुख़ खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को सपोर्ट करती हुई नजर आई. इस दौरान की इनकी कई तस्वीरे अब मिडिया में खूब वायरल हो रही है.

वही, आपको बता दे की इस मैच में जब KKR के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने तूफानी छक्का जड़ा था, तब Jacqueline Fernandez ख़ुशी से झूम उठी थी. अब उनके रिएक्शन का एक विडियो सोशल मिडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस विडियो को आप निचे देख सकते है.

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1656676741124100106?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1656676741124100106%7Ctwgr%5Ec92613ca8fbb73bcb9aff8236dddb33af20f5369%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.sportzwiki.com%2Fcricket%2Fvideo%2Fwatch-jacqueline-fernandes-happy-to-see-venkatesh-iyers-sixes-kkr-vs-rr-ipl-2023%2F

बता दे की ये विडियो KKR की पारी के 10 वें ओवर का है. इस ओवर में रविचंद्रन आश्विन की दो गेंदों पर वेंकटेश अय्यर ने लगातार दो छक्के जड़े थे, जिन्हें देखकर अभिनेत्री जैकलिन खुशी से झूमती हुई कैमरे में कैद हुई, अब ये विडियो खूब वायरल वीडियो हो रहा है.

 

Leave a Comment