ICC World Cup 2023: आईसीसी वन डे वर्ल्ड कप 2023 कागज भारत में काफी धूमधाम से हुआ है सभी मुकाबले काफी रोमांचक हो रहे हैं स्टेडियम में बैठे दर्शक मैच का बहुत ही अच्छे से आनंद उठा रहे हैं।
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को बुरी तरह से धूल चढ़ाया है अब भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ 11 अक्टूबर यानी कि कल मुकाबला खेलना होगा, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम की गेंदबाजी प्रदर्शन काफी बेहतर थी और बल्लेबाजी में कुछ कसर देखने को मिली लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को बेहतरीन रणनीति के साथ मैदान में आने होंगे।
अफगानिस्तान के खिलाफ हुंकार भरने तैयार है भारतीय टीम
11 अक्टूबर यानी कि बुधवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होनी है भारतीय टीम का इससे पहले मैच में गेंदबाजी प्रदर्शन काफी बेहतर थी तो वहीं बल्लेबाजी में कुछ कसर सामने आई थी।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल की यादगार पारी खेलते हुए 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया टीम को धूल चटाया था लेकिन कल के मुकाबले में रोहित की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ भी इसी लय को बरकरार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर रहेंगे बीसीसीआई के द्वारा उनके हेल्थ पर अपडेट देते हुए बताया गया है कि वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है गिल की अनुपस्थिति में ईशान किशन को अपना प्रदर्शन दिखाने का एक और मौका मिला है।
श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer )की जगह सूर्या(Suryakumar Yadav) को मिलेगा चांस?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बेहद खराब शॉट खेलकर पवेलियन बैठ गए थे यहां तक कि इन्होंने अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे ऐसे में अनुमान लगाई जा रही है कि अय्यर की जगह पर टीम मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकती है हालांकि ऐसी संभावना की उम्मीद काफी कम है।
भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है और यह मैदान रनों की बरसात होती है दिल्ली का या मैदान काफी छोटा भी है और स्पिनर्स को पीछे से ज्यादा मदद भी नहीं मिलती है ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को बाहर कर मोहम्मद शमी को टीम में लाया जा सकता है।
जानिए कैसा रहेगा भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन(Playing 11)
रोहित शर्मा ( कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ सूर्यकुमार यादव ,केएल राहुल ,हार्दिक पांड्या ,रविंद्र जडेजा , अश्विन/ मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह