ICC Cricket World Cup 2023 Live: भारत और पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है यह मुकाबला काफी रोमांचक है इस मुकाबले में लाखों से भी अधिक दर्शक आनंद लेने पहुंच चुके।
आज टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हो रहा है पहले टॉस जीतकर भारतीय टीम गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम की शुरुआती स्थिति काफी बेहतरीन थी लेकिन धीरे-धीरे भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी में मजबूती कर पाकिस्तान की स्थिति को खराब कर दिया है।
दर्शक से खचाखच भरा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम
भारत और पाकिस्तान के इस रोमांचक मुकाबला का आनंद उठाने के लिए क्रिकेट फैंस काफी उतावले हैं स्टेडियम में एक चींटी घुसने की भी जगह नहीं रहने दी है चारों तरफ खचाखच वीर लगा हुआ है।
Wicket for Hardik Pandya now.
Just a matter of time for Pakistan to get bundled now. What a bowling effort by India! pic.twitter.com/6Kz8SMZ8it
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 14, 2023
यह मुकाबला काफी रोमांचक हो रहा है क्योंकि इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड के कई दिग्गज भी आ चुके हैं इसके अलावा खुद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की धर्मपत्नी अनुष्का शर्मा भी आ गई है मुकाबला के लिए जितने भी टिकट हैं वह सभी कुछ ही मिनट में बिक गए थे इसको लेकर कई फैंस निराश भी हो गए हैं।
हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) ने मंत्र पढ़ किया आउट
तो जीतकर भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया शुरुआती स्थित पाकिस्तानी बल्लेबाज का बिल्कुल सही चल रहा था लेकिन उसके बाद भारतीय गेंदबाज ने अपने आप में वापसी की और सबसे पहले मोहम्मद सिराज ने अब्दुल्ला सफीक को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
https://twitter.com/coolfunnytshirt/status/1713153687235752309
उसके बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी के समय अजीबोगरीब कारनामा किए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है इन्होंने पाकिस्तान की पारी का 13वां ओवर डाल रहे थे इस ओवर की दूसरी गेंद पर इमाम उल हक स्ट्राइक पर थे।
इमाम उल हक नहीं इनके दूसरी गेंद पर जबरदस्त चौका लगाया फिर हार्दिक पांड्या इसी ओवर की अगली तीसरी गेंद डालने से पहले उन्होंने मंत्र पढ़ा और इमाम उल हक का काम तमाम कर दिया।
मंत्र पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है देखा जा रहा है कि मंत्र पढ़ने के बाद इमाम कैच उठाया और केएल राहुल के हाथ में सीधी जाकर गिर गया। अभी पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कुल स्कोर 35.4 गेंद पर 171 रन बनाकर 7 विकेट नुकसान कर लिया है मैच अभी कंटिन्यू चल रही है।