6, 6, 6, 4, 4, 6…मुंबई इंडियन्स पर कहर बनकर टूटी शिखा और राधा, लास्ट ओवर में मुंबई इंडियन को धो डाला

Photo of author

आज यानि 26 मार्च को महिला प्रीमियर लीग का फाइनल मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. ये मुकाबला मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसला लिया है.

वही, आपको बता दे की मैच की पहली पारी समाप्त हो चुकी है, जिसमे DC ने 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाये है और अपनी विपक्षी टीम मुंबई इंडियन को 132 रन का लक्ष्य दिया है. हालाँकि, इस मैच में DC की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी देखने को मिली है, लेकिन पारी के आखरी ओवर में शिखा और राधा यादव ने बल्लेबाजी की वो अब चर्चा का विषय बनी हुई है.

इसमें जहाँ राधा यादव ने 12 गेंद में 27 रन की पारी खेली तो वही शिखा पांडे ने 17 गेंद में 27 रन बनाये. अब इनकी इस तूफानी बल्लेबाजी को देखकर हर कोई इनकी खूब तारीफ कर रहा है, नहीं तो एक समय ऐसा लग रहा था की DC टीम 100 रन का आकड़ा भी नहीं छू पाएगी.

क्योकि जहाँ ओपनर शेफाली वर्मा पारी के दुसरे ओवर में ही मात्र 11 रन बनाकर आउट हो गई थी तो वही कप्तान मेग लेनिंग भी 35 रन बनाकर रन आउट का शिकार हुई. वही, मिडिल आर्डर में मरीजन कप्प भी 18 रन का ही योगदान दे पाई.

वही, बात करे MI की तरफ से गेंदबाजी की. तो इस पारी में इस्सी, हेली और एमेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया. इसमें इस्सी वोंग और हेली मत्ठेव्स ने 3 -3 विकेट अपने नाम किये और 2 विकेट अमेलिया ने चटकाए.

Leave a Comment

adplus-dvertising