हमेशा से ही भारतीय क्रिकेट टीम में बल्लेबाजो की भरमार रही है, लेकिन गेंदबाजो की उतनी ही कमी रही है. खासकर टीम इंडिया में तेज गेंदबाजों की कमी रही है. जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से दुनिया के बड़े बड़े बल्लेबाजो के पसीने छुड़ाए है. उन्ही में से दो तेज गेंदबाज जाहिर खान और ईशांत शर्मा हुए है. जिनका नाम दुनिया के सबसे खूंखार गेंदबाजों में शुमार है.
क्योकि, जहाँ एक तरफ ईशांत शर्मा ने अपनी तेज और बाउंस गेंदों से बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाए है, तो वही जहीर खान ने अपनी रिवर्स स्विंग गेंदों से विरोधी टीम के बल्लेबाजों की नींद हराम की है. उन्हें आउट कर चलता किया है. इसी के चलते आज हम आपको जाहिर खान और ईशांत शर्मा के टेस्ट करियर के एक ख़ास रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले है, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जायेंगे.
बता दे की ये रिकॉर्ड हाल ही में सामने आया है. ये रिकॉर्ड तब सामने आया है जब जाहिर खान और ईशांत शर्मा दोनों साथ बैठकर वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दुसरे मैच में कमेंट्री कर रहे थे. इस दौरान स्क्रीन पर एक ऐसा पॉपप आया. जिसमे देखा गया की इन दोनों दिग्गजों के रिकॉर्ड एकदम सेम है.
जी हां, इस पॉपप को देखकर खुद ईशांत शर्मा और जहीर खान भी हैरान रह गये. इस पॉपप में देखा जा सकता है की दोनों खिलाडियों के टेस्ट आकड़े एकदम सेम है. जहाँ ईशांत शर्मा ने कुल 311 विकेट झटके है तो वही जहीर खान ने भी 311 विकेट झटके है. इसके अलावा भी बाकी आकड़े एकदम सेम है, जिसे आप निचे देख सकते है.
The similarity in the Test career of Ishant Sharma and Zaheer Khan. pic.twitter.com/CCBfrC5qU2
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 24, 2023
बता दे की जहाँ ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट मैच खेले है तो वही जहीर खान ने भी 92 टेस्ट मैच खेले है. इसके अलावा इनके बाकी सभी आकड़े एक जैसे है.