ईशान किशन की जगह खा जायेगा रोहित शर्मा ये करीबी दोस्त, बीच विश्वकप में ही रोहित शर्मा देंगे मौक़ा

Photo of author

ईशान किशन भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे है जो अपनी ताबड़तोड़ और शानदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ईशान किशन ने काफी कम ही समय में लोगो को काफी ज्यादा इम्प्रेस किया है और उनके ही शानदार प्रदर्शन के कारण भारत में उनके हजारो फैन्स बन गए है।

उन्हें आईसीस विश्वकप के स्क्वाड में चुना गया है जहाँ पहले दोनों मुकाबलों में उन्हें मौके भी दिए गए थे लेकिन वो उन मौको का फायदा नहीं उठा पाए थे और इसी कारण टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े किये गए थे। इसी कारण इस ईशान किशन को अगले मैच में रोहित शर्मा ने बाहर बैठा दिया था।

ईशान किशन का करियर खाएगा ये खिलाड़ी :

Ishan Kisan vs vishnu vinod
Ishan Kisan vs vishnu vinod
Ishan Kisan vs vishnu vinod

इशान किशन अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे है। बीसीसीआई अभी आईसीसी विश्वकप 2023 कि मेजबानी कर रही है जहाँ उसके अलावा अभी भारत में सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमे काफी खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयास किया है।

रोहित शर्मा का दोस्त खायेगा ईशान किशन का करियर :

इस सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 17 तारीख को केरल और सर्विसेज के बीच एक मुकाबला खेला गया जिसमे रोहित शर्मा के करीबी दोस्त विष्णु विनोद ने कमाल की बल्लेबाज़ी करी है। उन्होंने इस मुकाबले में बेह्त्रें बल्लेबाज़ी करते हुए एक कमाल का शतक जड़ा है जिसके बाद उनकी बल्लेबाज़ी की काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।

ईशान किशन की  जगह ले सकता है ये खिलाड़ी :

Ishan Kisan vs vishnu vinod
Ishan Kisan vs vishnu vinod

इस मुकाबले में विष्णु विनोद ने कमला कि बल्लेबाज़ी करी जहाँ उन्होंने ईशान किशन की तरह ही सभी गेंदबाजों को रिमांड पर लिया था। उन्होंने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 175 की स्ट्राइक रेट से 15 चौके  और 4 छक्को की मदद से 109 रनों की नाबाद पारी खेली जिसने केरल को इस मुकाबले में जीत दर्ज करने मेकाफी अहम भूमिका निभाई थी।

ईशान किशन बड़े स्टार पर खुद को साबित करने में असमर्थ रह रहे है और  इसी कारण विष्णु विनोद इस मौके का फायदा उठा सकते है। इस से पहले आईपीएल में विष्णु विनोद रोहित शर्मा की कप्तानी में भी खेल चुके है और उनके पास ये एक काफी अच्छा मौक़ा है।

Leave a Comment