ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और रवि अश्विन कौन लेगा हार्दिक पंड्या का स्थान, जानिए कौन है चर्चा में आगे

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम अभी आईसीसी विश्वकप 2023 में कमाल का प्रदर्शन कर रही है जहाँ अभी भारत ने चारो मुकाबले जीते है। इस टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन रहा है और सभी की तारीफ हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत ने अपना अंतिम मुकाबला  बांग्लादेश के खिलाफ जीता है।

भारत के द्वारा अंतिम मुकाबले में भी एकच प्रदर्शन किया गया था लेकिन इस मुकाबले में भारत कि एक झटका लगा है ज=और उनके प्रमुख ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए है और वो कुछ मुकाबले मिस भी कर सकते है। इसको लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई लेकिन सूत्रों के अनुसार वो कुछ मैच के लिए उपलब्ध नहीं है।

ishan kishan vs suryakumar yadav vs r ashwin
ishan kishan vs suryakumar yadav vs r ashwin

किसे मिलना चाहिए मौक़ा :

ishan kishan vs suryakumar yadav vs r ashwin

हार्दिक पांड्या अगर आने वाला मुकाबला मिस करते है तो किस खिलाड़ी को मौक़ा मिलना चाहिए इसको लेकर अभी सारे फैन्स में सवाल बना हुआ है और वो चाहेंगे कि एक एकच खिलाड़ी से उन्हें रिप्लेस किया जाए जो उनकी कमी को उस मुकाबले में खलने न दे। इसको लेकर कुछ विकल्प सामने आए है।

इन खिलाड़ियों के नाम आए सामने :

ishan kishan vs suryakumar yadav vs r ashwin
ishan kishan vs suryakumar yadav vs r ashwin

भारत के पास रवि अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के रूप एम् विकल्प उपलब्ध है। भारतीय टीम हार्दिक पांड्या को सूर्यकुमार यादव या ईशान किशन के साथ भी रिप्लेस कर सकती है जहाँ दोनों ही खिलाड़ी निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर सकते है और भारतीय बल्लेबाज़ी को और भी मजबूत कर देंगे।

वही अगर सूर्या और ईशान को मौक़ा दिया जाता है तो भारत की गेंदबाज़ी थोड़ी मजबूत हो जायेगी क्यूंकि भारत के पास मात्र 5 ही गेंदबाज़ी के विकल्प बनेंगे और भारत के पास 6वा गेंदबाज़ नहीं होगा। इसी कारण भारतीय टीम रवि अश्विन को मौक़ा दे सकती है जो 6वे गेंदबाज़ के रूप में खेलेंगे वही वो और शार्दुल ठाकुर मिलकर 7वे नंबर के बल्ल्लेबज़ के रूप में काम कर सकते है। भारतीय टीम अभी ऐसा करेगी तो टीम में ज्यादा संतुलन मिल सकता है।

ishan kishan vs suryakumar yadav vs r ashwin
ishan kishan vs suryakumar yadav vs r ashwin

रवि अश्विन और ईशान किशन ने पहले भी खेले मुकाबले :

इस आईसीसी विश्वकप   में अभी तक ईशान किशन और रवि अश्विन को खेलने का मौक़ा मिल गया है। ईशान किशन ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शुरुआत के 2 मुकाबले खेले थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करा है। वही रवि अश्विन को पहला मुकाबला खेलने का मौक़ा मिला था।

Leave a Comment