पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में इस युवा स्टार खिलाड़ी की प्लेइंग 11 में जगह पक्की, उड़ाएगा पाकिस्तान के गेंदबाजों की दज्जियां

Photo of author

भारत और पाकिस्तान के बीच 02 सितम्बर को एक महा मुकाबला खेला जाना है। एशिया कप 2023 के तीसरे मुकाबले में अर्च राइवल एक दुसरे के आमने-सामने होने वाले है। इस मुकाबले के लिए सभी फैन्स काफी उत्साहित है और बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है क्यूंकि हर फैन भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला देखना चाहता है।

भारतीय टीम इस एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करके आईसीसी विश्वकप की तैयारी शुरू करेगी क्यूंकि भारत ही इस बार का विह्स्वकप होस्ट कर रहा है। पिछले बार भारत को एशिया कप में निराशा हाथ लगी थी जिस कारण इस बार वो कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे। उनके सामने पाकिस्तान के रूप में पहली चुनौती होगी।

इस स्टार खिलाड़ी की प्लेयिंग 11 में हिगी एंट्री :

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के लिए सभी फैन्स काफी ज्यादा उत्साहित है जहाँ दोनों ही टीम इस मैच में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहेगी। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस पहले मैच की शरूआत से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है जहाँ के एल राहुल इस मुकाबले के लिए चोट के कारण उपलब्ध नही है।

इस पहले मुकाबले में के एल राहुल के नहीं  होने से ईशान किशन को मौक़ा मिल सकता है। टीम को एक विकेटकीपर की जरुरत है और इसी कारण ईशान किशन खेल सकते है। उनका इस मैच में खेलना अब लगभग तय माना जा रहा है। वो मिडल आर्डर में पहले भी बल्लेबाज़ी कर चुके है और अपने आप को साबित करने का उनके पास अच्छा मौक़ा होगा।

श्रेयस अय्यर की वापसी तय :

श्रेयस अय्यर भी कंधे के चोट के कारण पिछले काफी महीनो से क्रिकेट से दूर है जहाँ उन्होंने काफी मुकाबले मिस किये है। हालाँकि एशिया  कप की शरूआत से पहले वो ठीक हो गए है  जहाँ इस एशिया कप में वो खेलते हुए नजर आयेंगे। अभ्यास मुकाबलो में उनका बल्ला काफी अच्छे तरीके से चला है  जहाँ पहले मैच में उनकी वापसी तय है।

Leave a Comment