WTC Final: टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने के लिए तैयार है।ये फाइनल मुकाबला लन्दन में खेला जायेगा इस महामुकाबले से पहले कप्तान रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ा सवाल है कि प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर किसे रखा जाए। क्योंकी पन्त के चोट लगने के बाद से रोहित शर्मा के सामने विकेटकीपर किसको रखें ये सबसे बड़ी समस्या है अब उनके सामने दो विकल्प हैं- एक ईशान किशन और दूसरे केएस भरत।
ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएस भरत (KS Bharat) के रूप में दो विकल्प
रोहित शर्मा की टीम के पास ईशान किशन (Ishan Kishan) और केएस भरत (KS Bharat) के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं। केएस भरत आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। सिर्फ एक मुकाबले में साहा को चोटिल होने की वजह से वह सब्स्टीट्यूट के रूप में कीपिंग करने उतरे थे। उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। सिर्फ एक मुकाबले में साहा को चोटिल होने की वजह से वह सब्स्टीट्यूट के रूप में कीपिंग करने उतरे थे। लेकिन बल्लेबाजी पूरे लीग में एक बार भी बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इसी साल टेस्ट डेब्यू किया था। वहां वह अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर पाए थे। लेकिन उनकी कीपिंग अच्छी थी।
ईशान किशन के पास टेस्ट का अनुभव कम
रोहित शर्मा के पास विकेटकीपर के रूप में दूसरा विकल्प ईशान किशन हैं। ईशान किशन को टीम में चोटिल केएल राहुल की जगह शामिल किया गया है। ईशान ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी वह टीम के साथ थे। हालांकि आईपीएल 2023 में ईशान मुंबई के सभी मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। 15 मैचों में उनके बल्ले से 30.27 की औसत और 142.76 की स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए थे।
किसको मिलेगा मौका?
ऋषभ पंत के चोटिल होने के साथ ही भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर का स्थान खाली हो गया है। मैच प्रैक्टिस को देखें तो ईशान की जगह टीम में बनती नजर आ रही है। वह पंत की तरह गेंदबाजों पर अटैक भी कर सकते हैं। वहीं अगर टीम मैनेजमेंट सिर्फ विकेटकीपिंग को प्राथमिकता देती है तो भरत का चयन तय है।