Rohit Sharma’s Opening Partner : वर्ल्ड कप में भारत अपना पहला मुकाबला खेलने जा रहा है लेकिन इससे पहले भारत को तगड़ा झटका लगा है, भारतीय टीम के ओपनर धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल बीमार है, उनको डेंगू हो गया है और वो कई दिन से डॉक्टर की निगरानी में हैं हालांकि, इसको लेकर अभी तक मैनेजमेंट ने पूरी तरह से सफाई नहीं दी है कि वह इस मैच में खेलेंगे या नहीं.
कौन होगा रोहित का ओपनिंग पार्टनर
अगर गिल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मुकाबला नही खेलते हैं तो उनकी जगह रोहित का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा. यह बड़ा सावल है, गिल के बीमार होने से रोहित शर्मा, कोच, और मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ गयी है उनकी जगह रोहित का ओपनिंग पार्टनर कौन होगा ये बड़ा सवाल है. जिसको लेकर कई खिलाड़ी प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं
ये खिलाड़ी करेगा ओपन!
अगर शुभमन गिल ओपन नही करते तो उनकी जगह ईशान किशन प्रबल दावेदार माना जा रहा है, ईशान किशन गिल के दोस्त भी हैं और कई बार इंडिया के लिए ओपन कर चुके हैं . उन्होंने वनडे क्रिकेट में अब तक खेले 25 मुकाबलों में 44 की औसत के साथ 882 रन बनाए हैं. वहीं, अगर ओपन करते हुए उनके आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने 7 मैचों में 74.66 की घातक औसत के साथ 448 रन ठोके हैं. ओपन करते हुए ही किशन ने 1 शतक और 3 पचासे भी जमाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 210 रन रहा है. उनके इस धांसू रिकॉर्ड की देखते हुए मैनेजमेंट उन्हें रोहित का ओपनिंग पार्टनर बना सकता है.
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर.