इस समय भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहाँ टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ 3 मैचो की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी, मगर अब 29 जुलाई की रात को खेले गये मैच में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है.
अब भले ही इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत लिया है. इस मैच में उन्होंने ओपनिंग करते हुए 55 गेंदों में 55 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत टीम इंडिया, विंडीज के सामने 181 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई, नहीं तो 100 बनाना भी मुश्किल हो जाता है.
राहुल द्रविड़ के चेले के लिए मुसीबत बने ईशान किशन:-
बता दे की विंडीज दौरे पर ईशान किशन की ये बैक टू बैक तीसरी FIFTY है, इससे पहले उन्होंने दुसरे टेस्ट मैच में फिफ्टी जड़ी थी, उसके बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में फिफ्टी जड़ी. वही, दुसरे वनडे में भी फिफ्टी जड़ दी. इसी के साथ ईशान किशन ने टीम इंडिया के हैड कोच राहुल द्रविड़ के एक चेले के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है.
अब यदि ईशान किशन तीसरे वनडे मैच में भी और आगे टी-20 सीरीज में भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन करते रहे तो वो राहुल द्रविड़ के चेले का एशिया कप और वनडे वर्ल्डकप से पत्ता कटवा सकते है और उसकी जगह पर कब्ज़ा कर सकते है. क्योकि ईशान किशन अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है.
ईशान किशन ने दोनों हाथो से लपका मौका:-
अब बात करे राहुल द्रविड़ के चेले की तो उसका नाम के एल राहुल है. जी हां, ईशान किशन की लगातार तीसरी फिफ्टी के एल राहुल के लिए बड़ा खतरा बन गई है. दरअसल, इन दिनों के एल राहुल बेंगलुरु के NCA में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह ईशान किशन को मौका मिला है, अब ईशान किशन ने भी इस मौके को दोनों हाथों से लपका है.
उन्होंने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया, इस वजह से केल राहुल की वापसी पर खतरा मंडराने लगा है. वैसे, के एल राहुल टीम इंडिया में वापसी की तैयारियों में लगे हुए है. माना जा रहा है की वो वर्ल्डकप से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते है. लेकिन अब उन्हें ईशान किशन से भी बड़ा खतरा है.