भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है, जब वो मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरते है तो विपक्षी टीम के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख देते है. ऐसा ही कुछ उन्होंने बीते रविवार की रात वेस्टइंडीज के खिलाफ दुसरे टेस्ट मैच में किया है. इस मैच के दुसरे सेशन में ईशान किशन ने महज 33 गेंदों में पचास जड़ा है और विंडीज गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाकर रख दी. जिसके बाद अब पुरे सोशल मिडिया पर ईशान किशन का नाम छाया हुआ है.
बता दे की ईशान किशन इसी टेस्ट सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया है, लेकिन डेब्यू मैच में इन्होने मात्र 1 रन ही बनाया था. लेकिन अब सीरीज का दूसरा मैच ईशान किशन के लिए शानदार रहा. इस मैच की पहले सेशन में इन्होने 25 रनों की पारी खेली थी. वही, अब बीते रविवार की रात महज 34 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली. इस दौरान इनके बल्ले से 4 चौके और 2 छक्के निकले.
वही, इन्होने महेंद्र सिंह धोनी का करीब 17 साल पुराना एक टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड तोड़ा. बता दे की भारत की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने का रिकॉर्ड पंत के नाम है. उन्होंने साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ 28 गेंद में सबसे तेज 50 रन जड़े थे. वही धोनी ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंद में सबसे तेज 50 रन जड़े. इसके बाद अब किशन दूसरे नंबर पर आ गए.
पंत का बल्ला लेकर उतरे मैदान में:-
वही, आपको बता दे की मैच की इस पारी में ईशान किशन स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत का बल्ला लेकर मैदान में उतरे थे और इन्होने पारी के दौरान ऋषभ पंत के अंदाज में एक हाथ से भी शानदार छक्का लगाया था. जिसे देखकर सभी फैंस को ऋषभ पंत की याद आ गई थी. वायरल तस्वीरों और विडियो में देखा जा सकता है की बल्ले पर RP17 लिखा हुआ है.
First 50 for ishan kishan 52(34) 🤩🤩 #WIvIND #IshanKishan #indiancricket #WestIndies #Bazzball #TestCricket #WTC25 pic.twitter.com/VNfHAjxTAE
— ISHU FOOTCRIC 💙🕉️🇮🇳🕉️ (@FOOTCRIC456485) July 24, 2023
खैर, अब ईशान किशन की इस बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही है. उनकी फ्रैंचाइज़ी मुंबई इंडियंस से लेकर तमाम फैंस और क्रिकेट दिग्गज उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे है. लेकिन यदि बात मैच की करे तो अब टीम इंडिया जीत से 8 विकेट दूर है. वही, WI को जीत के लिए 289 रन बनाने होंगे.
ईशान किशन की पारी पर फैंस के रिएक्शन:-
Rishab Pant placeல வந்து Rishab Pant’s one handed Shot அடிச்சி Six. Maiden Test Fifty. வாரே வா Ishan Kishan. pic.twitter.com/vKJs5Q1QaB
— Cricket Anand 🏏 (@cricanandha) July 23, 2023
Rohit Sharma’s reaction when Ishan Kishan made his maiden Test fifty.
Captain @ImRo45‘s love for the youngsters is pure and incomparable. pic.twitter.com/iwKEDGwV8C
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) July 23, 2023
Maiden Test fifty for Ishan Kishan.
Mumbai Indians blood has arrived in Test cricket. ❤️❤️ pic.twitter.com/BJKkDG9xo9
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) July 23, 2023
Ishan Kishan was playing with Rishabh Pant’s bat while batting in second innings of second test match vs West Indies.#IshanKishan#RishabhPant #INDvWI #JioCinema #Match#Bcci @ishankishan51 @RishabhPant17 @BCCI pic.twitter.com/jGnZt9kVqo
— AyushKr._23 (PorLamboBug) (@AmberAyush) July 23, 2023
Fastest fifties for India in Test cricket by balls faced :-
(listed entries : <= 35 balls)Rohit Sharma & Ishan Kishan are the two new entries today.#WIvIND pic.twitter.com/Z5yRB7h8CN
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) July 23, 2023