IPL 2023 : इन टॉप 5 खिलाड़ियों पर करोड़ो रूपये लुटाना पड़ा भारी, सुपर फ्लॉप रहे करोड़पति खिलाड़ी, दो भारतीय भी शामिल

Photo of author

आईपीएल 2023 में कई खिलाडियों पर उनकी टीम ने करोड़ो रूपये खर्च करके खरीदा था, टीम ने सोचा था महंगे खिलाड़ी है अच्छे रन बनायंगे लेकिन ये खिलाडी आईपीएल के मैदान में फिस्सडी रहे, खिलाड़ी टीमों के भरोसे पर खड़े नहीं उतर सके. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल है

1. सैम करन

सैम करन को पंजाब किंग्स ने  18.50 करोड़ रूपए में खरीदा था, इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी निराश किया.

2.जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर ने अंबानी जी को भी चुना लगाया है MI ने जोफ्रा आर्चर को 8 करोड़ रूपए में खरीदा था लेकिन वह चोट के कारण टूर्नामेंट पूरा नहीं खेल सके

3. मुकेश कुमार

मुकेश कुमार भारतीय खिलाडी हैं  गेंदबाज मुकेश कुमार को DC ने 5.50 करोड़ रूपए में खरीदा इस गेंदबाज ने टीम मैनेजमेंट और फैंस को निराश किया.

4. बेन स्टोक्स 

आईपीएल ऑक्शन 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स पर 16.25 करोड़ रूपए खर्च किए. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स मैनेजमेंट और फैंस को इस ऑलराउंडर शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन इन्होने टीम मैनेजमेंट और फैंस को निराश किया.

5. हैरी ब्रूक

आईपीएल 2023 के सबसे महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने तकरीबन 13 करोड़ रूपए खर्च करके टीम में शामिल किया था आईपीएल 2023 सीजन के 11 मैचों में हैरी ब्रूक महज 190 रन बना सके

Leave a Comment

adplus-dvertising