चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गये आईपीएल 2023 के पहले मैच में धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन एक कैच को पकड़ते हुए बुरी तरह से चोटिल हो गये थे, जिसके बाद अब वो आईपीएल के इस टूर्नामेंट से बाहर हो गये है. वो अब अपने देश न्यूज़ीलैण्ड लौट चुके है. अभी तक सामने आई तस्वीरों में देखा गया की उन्हें काफी गंभीर चोट लगी है, यहाँ तक की उन्हें बैशाखी के सहारे चलना पड़ रहा है.
वही, अब आपको बता दे की गुजरात टाइटन्स ने केन विलियमसन के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. मंगलवार की देर रात जब GT और DC के बीच आईपीएल का सातवां मैच खेला जा रहा था, तब खबर सामने आई की GT ने विलियमसन की जगह श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. जी हां, इसकी पुष्टि भी हो चुकी है, क्योकि ये जानकारी आईपीएल की ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है.
वेबसाइट पर एक प्रेस नोट रिलीज कर बताया गया की, गुजरात टाइटन्स ने टाटा IPL 2023 के लिए केन विलियमसन की जगह दासुन शनाका अपनी टीम में शामिल किया है. वो एक मध्य-क्रम के विस्फोटक हैं, और दाएं हाथ के गेंदबाजी भी हैं.
हाल ही में इन्होने भारत के खिलाफ टी -20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था. इन्होने 62.00 के औसत और 187 के S/R से तीन पारियों में 124 रन बनाए थे. इसके बाद वनडे सीरीज में भी में श्रीलंका के प्रमुख रन-स्कोरर खिलाडी रहे थे, इन्होने वनडे सीरीज की 3 पारियों में 121 रन बनाए बनाये थे. वही, अब 50 लाख रुपये वो GT ने इन्हें साइन कर लिया है.
अब GT का स्क्वाड:-
हार्दिक पांड्या (C), शुभमन गिल, डेविड मिलर, यश दयाल, राशिद खान, राहुल तेवतिया, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, दासुन शनाका.