रिंकू सिंह धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है . आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह ने 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़कर क्रिकेट जगत में इतिहास रच दिया था जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली, रिंकू सिंह का डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हुआ
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में रिंकू सिंह ने जमकर रन बनाये थे दूसरे मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला.टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी किया. सीरीज का तीसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था
टी-20 लीग में मचाया धमाल
टी-20 लीग में रिंकू सिंह मेरठ मावरिक्स की तरफ से खेलते नजर आये रिंकू सिंह की टीम मेरठ मावरिक्स हालांकि यूपी टी20 लीग के फाइनल में काशी रुद्रास से हार गई, लेकिन उन्होंने प्रदर्शन कमाल का किया था रिंकू ने टी20 लीग में 16 छक्के जड़े और 234 रन भी बनाए.अब तक 91 मैच की 82 पारियों में 31 की औसत से 1806 रन बनाए हैं. 10 अर्धशतक लगाया है. 79 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 142 का है. उन्होंने 83 छक्के भी जड़े हैं.
14 टीमें उतर रही हैं गेम्स में
एशियन गेम्स में तीसरी बार क्रिकेट को शामिल किया गया है, लेकिन भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें पहली बार गेम्स में उतर रही हैं. . टीम इंडिया सीधे क्वार्टर फाइनल में उतरेगी. ऋतुराज गायकवाड़ को एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. यानी गोल्ड मेडल जीतने के लिए भारतीय टीम को 3 मुकाबले जीतने होंगे. क्रिकेट के मुकाबले 27 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चीन में होने हैं. 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप भी शुरू हो रहा है.
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), आकाश दीप.