इंदौर में आई थी रोहित के चौके छक्को की आंधी, 35 गेंदों में शतक जड़ बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, काँप उठे थे श्रीलंका गेंदबाज

Photo of author

भारतीय टीम वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे सीरीज खेल रही है जिसमे भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है, दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जायेगा  ये वही इंदौर है, जहां कुछ साल पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम की आंधी आई थी और पूरी दुनिया हिल गई थी।  कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर के इसी मैदान पर बल्ले से गदर मचाया था। रोहित ने 22 दिसंबर 2017 को श्रीलंका के खिलाफ मैच में संयुक्त रूप से सबसे तेज T20 इंटरनेशनल शतक जड़ा था। रोहित ने 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था, जबकि 12 चौकों और 10 छक्कों के दम पर 43 गेंदों पर कुल 118 रन बनाए थे।

Leave a Comment