एशिया कप 2023 की शुरुआत होने में अब महज 1 महीने से भी कम समय बचा है, ऐसे में इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है. वही, बाद करे भारतीय क्रिकेट टीम की तो भारतीय क्रिकेट टीम भी इस टूर्नामेंट से पहले कई तरह के प्रयोग कर रही है, ताकि युवा खिलाडियों को भी आँका जा सके और आगामी वनडे वर्ल्डकप को ध्यान में रखते हुए एशिया कप के लिए टीम इंडिया का सही चुनाव किया जा सके. इसी के चलते आज हम आपको बताने वाले है की इस एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया क्या हो सकती है. आखिर किन किन खिलाडियों को मौका मिल सकता है.
लेकिन उससे पहले आपको इस एशिया कप के शेड्यूल के बारे में बता दे. दरअसल, इस एशिया कप 2023 की मेजबानी का अधिकार पाकिस्तान के पास है. मगर टीम इंडिया के पाकिस्तान ना जाने की वजह से इस टूर्नामेंट के अधिकतर मैच श्रीलंका के खेले जायेंगे. हालाँकि, शुरूआती 4 मैच पाकिस्तान में ही खेले जाने है. अब जहाँ इस टूर्नामेंट का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच 30 अगस्त को खेला जाना है तो वही इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 2 सितम्बर को खेलेगी.
ऋतुराज गायकवाड़ को बनाया जा सकता है कप्तान:-
अब बात करे इस एशिया कप में टीम इंडिया के स्क्वाड का तो ऐसा माना जा रहा है की इसमें नए खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है. खासकर उन खिलाडियों को जिन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. ताकि आगामी वनडे वर्ल्डकप के लिए सीनियर खिलाडियों को भरपूर आराम दिया जा सके. ऐसे में एशिया कप 2023 के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है. क्योकी उन्हें एशियन गेम्स के लिए भी टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया.
इसके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज होंगे. इनके साथ रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, साईं सुदर्शन जैसे खिलाडियों को टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है. गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी और आकाश मधवाल टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते है.
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड:-
यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़ (C), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, साई सुदर्शन, प्रभसिमरन सिंह (WK) जितेश शर्मा (WK), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी और आकाश मधवाल.