वर्ल्डकप के टूर्नामेंट से बाहर हुई भारतीय महिला टीम, कप्तान हरमनप्रीत को नहीं कोई गम, बोली- हम खुश है जो मैच में..

Photo of author

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी -20 वर्ल्डकप 2023 से बाहर हो गई है, शुकवार को इस वर्ल्डकप का पहला सेमी फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच न्यूलैंड क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया, जिसमे भारतीय महिला टीम को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाये और भारत को 173 रन का लक्ष्य दिया. लेकिन भारतीय टीम महज 4 रन से इस लक्ष्य को हासिल करने से चूक गई.

भारतीय महिला टीम 20 ओवर के इस खेल में काफी कोशिशो के बाद भी 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी. इसी के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्डकप से बाहर हो गई. ये मैच हारने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम बेहद निराश नजर आई, क्योकि मैच में एक वक्त ऐसा भी आया था जब लग रहा था की अब जीत दूर नहीं है. लेकिन जेमिमा और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी टूटते ही भारतीय टीम हार की तरफ चली गई.

लेकिन हर किसी को तारीफ करनी होगी की भारतीय महिला टीम ने आखरी गेंद तक लड़ाई जारी रखी और हिम्मत से काम लेते हुए हार को अंतर को कम किया, जिसकी अब हर कोई तारीफ कर रहा है. वही, इस हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा-

ये दुर्भायपूर्ण रहा. जेमिमा के साथ हुई साझेदारी ने मैच में मोमेंट लाया. जिसके बाद हम इस तरह हारने की उम्मीद भी नहीं कर रहे थे. बाद में मैं भी रन आउट हुई  जोकि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन हम खुश है जो मैच को आखिर तक लेकर गये. भले ही हमने शुरूआती विकेट गवां दिए लेकिन जेमिमा ने जिस तरह खेला उसकी तारीफ करनी होगी. जिसने हमें वो गति थी जिसकी हम खोज कर रहे थे.

इसके आगे हरमन ने अपनी खराब फील्डिंग को लेकर कहा, हमने वो आसान कैच दिए . अब हमें इनसे सीख लेनी होगी और गलतियों को ना दिहारने पर काम करना होगा.

Leave a Comment