ODI World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम की स्थिति सबसे जबरदस्त है अभी तक भारतीय टीम पांच मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबला जीत लिया है भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में पहले स्थान पर विराजमान है भारतीय टीम का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होना है यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। 29 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा भारतीय टीम लगभग 20 साल से इंग्लैंड से मुकाबला नहीं जीत पाई है ऐसे में अब भारतीय टीम देखना होगा कि लखनऊ में बदला ले सकते हैं या नहीं।
20 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने लखनऊ में उतरेगी भारतीय टीम
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का प्रदर्शन सबसे जबरदस्त रहा है। 20 साल से भारतीय टीम इंग्लैंड से वनडे वर्ल्ड कप में कोई भी मुकाबला नहीं जीत पाया है 29 अक्टूबर को 2019 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के साथ भारतीय टीम का भयंकर मुकाबला खेला जाएगा।
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान जैसे खतरनाक टीम को इस वर्ल्ड कप में धूल चटा दिया है इतना ही नहीं न्यूजीलैंड के टीम को भी बहुत ही प्रभावित किया है अब इनको इंग्लैंड के खिलाफ महा मुकाबला खेलना है भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम से कोई भी मुकाबला 20 साल में नहीं जीत पाया है।
वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया
यदि वर्ल्ड कप के पिछला इतिहास के बारे में बात करूं तो आपको बता दूं कि भारत और इंग्लैंड के बीच का इतिहास बहुत ही रोमांचक है। ओदी वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 7 जून 1975 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था इस मुकाबले में सुनील गावस्कर की 9 दिन चले अड़ाई कोष वाली पारी के लिए भी याद किया जाता है।
सुनील गावस्कर इस मुकाबले में 174 गेंद पर 36 रन बनाकर नवाद लौटे थे उनका स्ट्राइक रेट 20.52 था इन्होंने इस पारी में महज एक चौका लगाया था यह बात 1975 के वर्ल्ड कप के मुकाबले की है।
यदि भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला की बात करूं तो वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक आठ मुकाबला खेला गया है जिसमें भारतीय टीम तीन मैच जीत चुके हैं तो इंग्लैंड के नाम चार मैच है 2011 की वर्ल्ड कप में दोनों टीम के बीच खेला गया मुकाबला टाई हो गया था।