जल्द ही चीन में एशियन गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें भाग लेने के लिए बीसीसीआई इंडिया बी टीम भेजने जा रही है। ख़बरों के मुताबिक एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से लेकर 8 अक्टूबर तक चीन के हांग्जो शहर में किया जाएगा। बताते चलें कि यह खेल पिछले साल 10 सितंबर से 25 सितंबर तक होंने वाला था।
चीन में धमाल मचाएंगे गब्बर और उनकी टीम
परंतु वहां बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। इस वजह से अब बीसीसीआई एक नई टीम वहां भेजने वाली है जिसमें हेडकोच से लेकर कप्तान तक नए होंगे। साथ ही कई नए युवा खिलाड़ियों को भी इस दौरान खेलने का मौका मिलने वाला है। 7 जुलाई को बीसीसीआई इस बारे में अहम फैसले लेने जा रही।
इस वजह से लिया गया फैसला
बताते चलें कि कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ एकदिवसीय विश्वकप की तैयारियों में व्यस्त हैं। जिस वजह से इस 19वें एशियन गेम्स में शिखर धवन को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जाएगा। जबकि वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच की भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।
हेड कोच लक्ष्मण पर अहम जिम्मेदारी
इससे पहले भी लक्ष्मण भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका अदा कर चुके हैं। ऐसा तब हुआ था जब भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर गई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि गब्बर के नेतृत्व में यह टीम एशियन गेम्स में क्या कारनामे दिखाएगी।
कई युवा करेंगे डेब्यू
बात करें नए खिलाड़ियों की तो इस बार कई सारे प्लेयर्स अपना डेब्यू करते दिखेंगे, जबकि कई खिलाड़ियों को फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका मिलेगा। इनमें शामिल हैं यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा (उपकप्तान और विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सरफराज खान, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, सुयश शर्मा।
टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यों का दल
रुतुराज गायकवाड़ Cap, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जीतेश शर्मा(W), शिवम् दुबे, शिवम मावी, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई.