टीम इंडिया कई दिन पहले वेस्टइंडीज पहुँच चुकी है और आज 12 जुलाई से दोनों देशों के बीच पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगी। जिसके लिए टीम इंडिया अपनी कमर कस चुकी है और कई सारे बदलाव भी हमें पहली बार देखने को मिल सकते हैं। जिसमें शामिल है Yashasvi Jaiswal और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों का बल्लेबाजी क्रम एवं और भी काफी कुछ।
जायसवाल और रोहित मिलकर मचाएंगे तबाही

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने यह कन्फर्म कर दिया है कि नए रंगरूट यशस्वी जायसवाल अपना डेब्यू करेंगे और सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते देखे जाएंगे। यह जायसवाल के लिए एक बड़ा अवसर होगा। दूसरी तरफ शुभमन गिल का बल्लेबाजी क्रम भी बदल दिया गया है।
शुभमन गिल को पुजारा की जगह
फैन्स को इस बात की उम्मीद थी कि शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे लेकिन अब उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का आदेश कप्तान द्वारा दे दिया गया है। जिससे शुभमन को कोई आपत्ति नहीं। वहीं चौथे क्रम पर विराट कोहली, पांचवे पर अजिंक्य रहाणे और छठे क्रम पर श्रीकर भरत बल्लेबाजी करते दिखेंगे।
ऑलराउंडर्स और गेंदबाज
रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन/अक्षर पटेल ऑलराउंडर एवं स्पिनर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। जबकि तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और जयदेव उनादकट सँभालते दिखेंगे। कुल मिलाकर टीम इंडिया की प्लेईंग 11 काफी मजबूत नजर आ रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा मैच से कुछ देर पहले होगी।
वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले टेस्ट में टीम इंडिया का प्लेईंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट