एशिया कप के तुरंत बाद वर्ल्ड कप का आयोजन किया जायेगा, इस बार वर्ल्ड कप भारत में खेला जायेगा, ऐसे में भारतीय टीम के पास ये सबसे बड़ा मौका है वर्ल्ड कप अपने नामे करके इतिहास रचने का, ऐसे में BCCI भी कोई कसर नही छोड़ रहा है BCCI इस बार तगड़ी टीम का चयन करने के प्लान में है,
इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सौरव गांगुली ने World Cup 2023 के लिए 15 सदस्यी टीम का चयन कर दिया है, सौरव गांगुली ने अपनी प्लेयिंग XI में कई दिग्गज खिलाडियों को बाहर का रास्ता दिखा कर सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने World Cup 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम चुनी है. इसके साथ ही तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है। जो कुछ इस प्रकार है।
सौरव गांगुली ने नहीं दी इन खिलाड़ियों को टीम में जगह
सौरव गांगुली ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में एशिया कप की टीम के दो खिलाड़ियों को जगह नहीं दी है. सौरव गांगुली ने अपनी वर्ल्ड कप टीम में तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को नहीं चुना है. दादा ने 15 सदस्यीय टीम के अलावा तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी चुना है, जिसमें युजवेंद्र चहल, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं. इसके साथ ही टीम में जबरदस्त ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन, फ़ास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह दी गयी है।
ये खिलाड़ी हुए बाहर
दादा ने अपनी प्लेयिंग 11 से कई दिग्गज खिलाडियों को बहार का रास्ता दिखाया है जिसमे KL राहुल सहित कई खिलाड़ियों को शामिल नही किया है
कुछ ऐसी है सौरव गांगुली की 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), धवन , श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर.