टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से वनडे और टेस्ट सीरिज खेली जानी है, ये मुकाबले भारतीय समय के अनुसार 7:30 बजे से खेला जायेगा जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चूका है, ये मुकाबले रोहित शर्मा के नेत्रत्व में खेले जायंगे, ये मुकाबला जीतने के लिए माना जा रहा है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा एक खास प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकते हैं जिनके लिए उन्हे कुछ खिलाड़ियों की कुर्बानी देनी होगी.
ऐसी होगी सलामी जोड़ी
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करते नजर आ सकते है. वहीं अगर मिडिल ऑर्डर की बात करें तो नंबर तीन पर यशस्वी जायसवाल को उतारा जा सकता है, जो इस मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा की जगह लेंगे.
नंबर चार पर विराट कोहली और नंबर पांच पर उप कप्तान की भूमिका निभाने वाले अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी कर सकते हैं. वही विकेटकीपर के तौर पर यह तय है कि ईशान किशन को मौका देकर केएस भरत को ड्रॉप किया जा सकता है. वहीं नंबर 7 पर आंलराउंडर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी करने उतरेंगे.
इन गेंदबाजों के साथ उतरेंगे रोहित शर्मा
रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के महान खिलाड़ी हैं ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है,इसके अलावा रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज के साथ जयदेव उनादकट को टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी. नवदीप सैनी और मुकेश कुमार को पहले मुकाबले के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट.