भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी-20 के दौरे [र है, जिसके बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारी में लग जायेगीं, इसी साल सालअक्टूबर-नवंबर में भारत में वर्ल्ड को खेला जाना है। वर्ल्ड कप के ठीक बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाना है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम को 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट खेलने है, इसके लिए भारतीय टीम में कई बड़े बदलाब देखने को मिल सकते है, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कई बड़े बड़े दिग्गज खिलाडियों को आराम दिया जा सकता है टीम में बड़े बदलाव करते हुए टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को दी जा सकती है। इसके साथ ही शिखर धवन के साथ ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी होती हुई दिख रही है।आइए जानते हैं कैसी हो 15 सदस्यीय टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है टीम इंडिया की कमान
वर्ल्ड कप 2023 के बाद दिसंबर में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने जाना है। वनडे वर्ल्ड कप के बाद BCCI वनडे टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को आजमा सकती है। टीम की कमान टी-20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आ सकते हैं।सूर्यकुमार यादव को वनडे में टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने अबतक कुल 23 वनडे मैच ही खेले हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने 48 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले। वर्ल्ड कप 2023 के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में लगातार मैक दिए जा सकते हैं।
शिखर धवन- ऋषभ पंत की हो सकती है वापसी
रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शिखर धवन की वापसी हो सकती है, शिखर धवन को शायद वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल न किया जाए। इसीलिए उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में शामिल किया जा सकता है। उनके साथ टीम साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए ऋषभ पंत को भी टीम में शामिल किया जा सकता है। पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे ऋषभ पंत फिलहाल एनसीए में रिहेब कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
शुभमन गिल, शिखर धवन, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन,श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत(विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर,शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह,उमरान मलिक, कुलदीप यादव, शिवम मावी, आवेश खान