आयरलैंड दौरे के लिए 16 सदसीय सम्भावित टीम इंडिया, केएल राहुल को बनाया गया कप्तान तो सूर्यकुमार उपकप्तान, रिंकू सिंह को बड़ी जिम्मेदारी

Photo of author

आने वाले कुछ महीने टीम इंडिया के लिए काफी व्यस्त रहने वाले हैं, एशिया कप, एशियन गेम्स, वर्ल्ड कप के साथ साथ भारतीय टीम को कई सीरिज भी खेलनी है, वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को चार टीमों के साथ सीरिज खेलनी हैं जिसमे से एक टीम आयरलैंड भी है, आयरलैंड सीरिज की सुरुवात 18 अगस्त से की जाएगी.

आयरलैंड के खिलाफ मिलेगा युवाओ को मौका :

आयरलैंड दौरे के लिए 16 सदसीय सम्भावित टीम इंडिया, केएल राहुल को बनाया गया कप्तान तो सूर्यकुमार उपकप्तान, रिंकू सिंह को बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप और एशिया कप की वजह से BCCI आयरलैंड  के खिलाफ सीनियर खिलाडियों को आराम देकर युवा खिलाडियों को मौका दे सकती है, रिपोर्ट के मुताबिक इसमे टीम इंडिया के उपकप्तान रह चुके केएल राहुल टीम की कप्तानी दी जा सकती है । वहीं इसके अलावा टीम इंडिया में उन युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा जिन्होंने आईपीएल मे अपने प्रदर्शन से सबके दिलों में अपनी जगह बनाई है।

जायसवाल और रिंकू सिंह को मौका

आईपीएल में धमाल मचा चुके खिलाडियों को आयरलैंड के खिलाफ मौका दिया जा सकता है आईपीएल मे अपने प्रदर्शन से धमाल मचा चुके यशस्वी जायसवाल और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को मैदान में खेलने का मौका मिल सकता हैं। इन्होंने दोनों खिलाड़ियों से फैन्स की काफी उम्मीद है

18 अगस्त से खेला जायेगा मुकाबला

आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 सीरीज खेलनी है। भारत-आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।

आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित 16 सदस्य टीम

केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, संजु सैमसन, अक्षर पटेल, युजवेन्द्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, सुयश शर्मा, मोहसिन खान,

Leave a Comment