इस साल भारतीय टीम का काफी व्यस्त शेड्यूल होने वाला है क्यूंकि भारत को लगातार बड़े मुकाबले खेलने है। अभी टीम एक ब्रेक पर है वही इस ब्रेक के बाद उन्हें वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है। इस दौरे पर भारत को 2 टेस्ट और 3-3 वनडे और टेस्ट मुकाबले खेलने है।
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को आयरलैंड के दौरे पर जाना अहै जहाँ इस दौरे के लिए लिए बीसीसीआई एक नै टीम को रवाना कर सकती है क्यूंकि इसी सीरीज के तुरंत बाद एशिया कप होगा और खिलाडियों को आराम देने के लिए बीसीसीआई युवा खिलाडियों को मौक़ा मिलेगा।
बीसीसीआई भेजेगी युवा टीम :
इस सीरीज के लिए काफी सारे युवा खिलाडियों को मौक़ा मिल सकता है। इस सीरीज में काफी सारे नए खिलाड़ी खेलते हुए नजर आने वाले है जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। ये एक टी20 सीरीज है जिसमें हमे काफी युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके दे सकते है।
इस सीरीज में भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav) को अपना कप्तान बना सकती है। वो अभी शानदार फॉर्म में है और उनके पास काफी अच्छा अनुभव भी है क्यूंकि उन्होंने काफी सारे टी20 मुकाबले खेले है। इसी के साथ युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
भारत की संभावित स्क्वाड :
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, अर्शदीप सिंह, आकाश मधवाल, मोहसिन खान, उमरान मलिक