एशिया कप में श्रीलंका को हराकर एशिया कप अपने नाम करने वाली टीम इंडिया का अगला टारगेट वर्ल्डकप है, इस बार वर्ल्डकप का आयोजन भारतीय टीम कर रही है वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की असली परीक्षा होने वाली है, क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है।
वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम का ऐलान कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और चीफ भारतीय सिलेक्टर अजीत अगरकर ने सोमवार, 18 सितंबर को वर्चुअल रूप से टीम का ऐलान किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले 2 वनडे मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को पहले दो मुकाबलों से ब्रेक दिया गया है। रोहित की गैर मौजूदगी में इन मैचों में केएल राहुल कप्तानी संभालेंगे। चारों स्टार खिलाड़ी तीसरे वनडे मैच में वापसी करेंगे।
एशियन गेम्स खेलने वाले खिलाड़ियों को भी मौका
भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली है। चीन के हांग्झो में होने वाले एशियन गेम्स में मेंस क्रिकेट इवेंट 28 सितंबर से शुरू होंगे, जिसके लिए कुछ दिनों भारतीय पुरुष टीम चीन के लिए रवाना होगी। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने एशियन गेम्स खेलने वाले खिलाड़ियों को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए मौका दिया है। एशियन गेम्स में भारत की कमान संभालने वाले रुतुराज गायकवाड़ के अलावा तिलक वर्मा और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में चुना गया है।