शिखर धवन को मिली कप्तानी, विराट-रोहित की छुट्टी, रिंकू सिंह-तिलक वर्मा की खुली किस्मत, एशियन गेम्स के लिए संभावित टीम इंडिया

Photo of author

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने चीन में खेले जाने वाले एशियन गेम्स में भारतीय टीम को भेजने का ऐलान कर दिया है अब ऐसे में क्रिकेट प्रेमी एशिया कप और वर्ल्ड कप के साथ साथ एशियन गेम्स का भी मजा ले सकते है, रिपोर्ट के मुताबिक एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से बदल जाएगी, इसमें कप्तान कोच दोनों को टीम से बहार रखा गया है.

कप्तान बनेंगे शिखर धवन

आयरलैंड दौरे के लिए 16 सदसीय सम्भावित टीम इंडिया, केएल राहुल को बनाया गया कप्तान तो सूर्यकुमार उपकप्तान, रिंकू सिंह को बड़ी जिम्मेदारी

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन और कोच वीवीएस लक्ष्मण को टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। BCCI ऐसा इसलिए कर रहा है क्योंकी आने वाले समय में वर्ल्डकप और एशिया कप का आयोजन किया जा रहा है ऐसे में BCCI सीनियर खिलाड़ियों को हटाकर युवा खिलाडियों को मौका दे सकती है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

एशियन गेम्स 2023 का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्टबूर के बीच होगा। माना जा रहा है आईपीएल में धमाल मचाने वाले खिलाडियों को एशियन गेम्स में मौका दिया जा सकता है, रिपोर्ट के मुताबिक यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, उमरान मलिक आकाश मधवाल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, मोहसिन खान, पृथ्वी शॉ, जैसे युवा खिलाड़ियों पर बोर्ड भरोसा जता सकता है।

एशियन गेम्स 2023 के लिए भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (उपकप्तान), जीतेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, उमरान मलिक, मोहसिन खान, हर्षित राणा, आकाश मधवाल, रवि बिश्नोई, सुयश शर्मा

Leave a Comment