Asia Cup : KL राहुल बाहर तो ईशान को मौका, 4 पेसर, जडेजा और कुलदीप बनेंगे हिस्सा, पाक के खिलाफ ऐसी होगी टीम इंडिया, राहुल द्रविड़ ने किया कन्फर्म

Photo of author

Indian Head Coach Rahul Dravid Statement, IND vs PAK : भारतीय टीम एशिया कप का पहला मुकाबला खेलने के लिए श्रीलंका रवाना हो गयी है, भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेला जायेगा, टीम इंडिया की श्री लंका की रवानगी से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बड़ा बयान दिया.

राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान 

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने श्री लंका रवाना होने से पहले बड़ा बयान दिया है, उन्होंने बताया की विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस टूर्नामेंट के शुरुआती दोनों मैचों में नहीं खेलेंगे जिससे साफ होता है KL राहुल पाकिस्तान के खिलाफ नही खेलंगे, ऐसे में ईशान किशन को मौका दिया जा सकता है.

ओपनिंग में नही होगा बदलाब 

भारतीय टीम के कप्तान ओपनिंग में कोई भी बदलाब नही चाहते है, दरअसल, ओपनिंग को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही हैं क्योंकि ईशान किशन (Ishan Kishan) भी टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं. अब रोहित अगर ओपनिंग करेंगे तो किशन को नंबर-5 पर उतारा जा सकता है. रोहित के साथ दूसरे ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ही लग रहे हैं. ऐसे में विराट कोहली अपने पसंदीदा नंबर-3 पर ही उतरेंगे. श्रेयस अय्यर फिट हैं और वह नंबर-4 पर उतरने को भी तैयार हैं.

4 पेसर, जडेजा और कुलदीप बनेंगे हिस्सा

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले के लिए टीम में मौका दिया जाना तय लग रहा है. वहीं, हार्दिक पांड्या भी पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, टीम में स्पिन अटैक को मजबूती देने के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) मौजूद हैं

पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

Leave a Comment