ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सभी मुकाबले काफी रोमांचक हो रहा है इस वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु में खेला गया था इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान का जनाजा निकाल दिया है ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह धूल चटाई और भारतीय फैंस ने खूब मस्ती किया।
पाकिस्तान को वर्ल्ड कप का जनाजा निकाल दिया ऑस्ट्रेलिया ने
वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बेंगलुरु में खेला गया है इस मुकाबले में बाबर आजम की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम की इस वर्ल्ड कप में स्थित सबसे खराब मानी जा रही थी लेकिन वर्ल्ड चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया है कभी भी पासा पलट सकती है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन का विशाल स्कोर सामने खड़ा किया। इस विशाल स्कोर को चेज करते हुए पाकिस्तान टीम की शुरुआती बहुत ही जबरदस्त तरीका से किया और अंत दम तक प्रयास करते रहे,लेकिन पाकिस्तानी बल्लेबाज असफल रहे, और 305 रन पर ऑल आउट हो गया।
AUS vs PAK: सोशल मीडिया पर फैंस जमकर उड़ाई खिल्ली
पाकिस्तान टीम के इस खराब प्रदर्शन को लेकर क्रिकेट फैंस काफी नाराजगी जाहिर किए हैं और सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालना शुरू कर दिया है। इस वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरू से ही स्थिति बहुत ही खराब देखने को मिली है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम कम बैक करना बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं।
पाकिस्तान के हार पर फैंस ने जमकर उरई खिल्ली
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शुरुआती प्रदर्शन बहुत ही अच्छा देखने को मिल रही थी ओपनर बल्लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज ने फिर से पाकिस्तान टीम को धोखा दे दिया है खराब प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस काफी नाराज हैं।
This is how babar azam is world's Lumber 1 batsman.😭😭#CWC23 #WorldCup2023 #ENGvAFG #INDvsPAKhttps://t.co/YbXdbZ1RR8
— 𝙕𝙄𝙈𝘽𝙐 😎 𝕏 (@Zimbu12_) October 15, 2023
सोशल मीडिया पर फैंस ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान टीम को जमकर मजाक उड़ाया है एक क्रिकेट फैंस ने कहा है कि पाकिस्तान टीम की जगह तो टॉप पर में ही होनी चाहिए फालतू में भिखारीस्तान घुसा हुआ रहा था।
King Babar Azam Lumber 1 Player 😍 #PAKvsAUS #AUSvPAK #PakistanCricketTeam pic.twitter.com/vP2PgHHfEl
— ꜱᴘɪᴅᴇʏ (@AnushSpidey1) October 20, 2023
Give me lister
Give me Zimbabwe
Give me
Or will retire lumber 1 🙌🏻🙌🏻🤣🤣 pic.twitter.com/0K46GPhUKg— Awais (@Awaicc_17) October 20, 2023
एक क्रिकेट फैंस ने लिखा है कि अल्लाह ने शुक्रवार को भी पाकिस्तान का साथ नहीं दिया है मौलाना का नवाज भी काम नहीं आ रहा है है अल्लाह कितने बहराम हो आप खाने को आटा नहीं और ऊपर से शुक्रवार को हार।