भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जारी है, इस ट्रॉफी के पहले दो मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत लिए है अब तीसरे मैच का इन्तजार है. जोकि 1 मार्च को इंदौर में खेला जाना है. दोनों ही टीमों के खिलाडी इस मैच के लिए अपनी तैयारी कर रहे है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज उमेश यादव पर दुःख का पहाड़ टुटा पड़ा है.
खबर है की उमेश यादव के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे. बीते बुद्धवार को उनका निधन हो गया. बता दे की उमेश यादव के पिता का नाम तिलक यादव है उनकी उम्र करीब 74 साल थी. वो करीब 1 महीने से काफी बीमार थे और उनका इलाज जारी था लेकिन बुद्धवार को अचानक से उनकी तबियत बिगड़ी और उनका देहान्त हो गया. उमेश के पिता का जी का देहान्त उनके घर पर ही हुआ.
बता दे की उमेश यादव के पिता उत्तर प्रदेश के पडरौना जिले के पोकरभिंडा गाव के रहनेवाले थे. वो अपनी युवावस्था मे एक नामी पहलवान भी हुआ करते थे. लेकिन उन्हें वेस्टर्न कोल फील्डस मे नौकरी के चलते नागपुर जिले के खापरखेड़ा स्थित वलनी खदान मे आना पड़ा. अब निधन के बाद उनका अंतिम संस्कार नागपुर जिले के कोलार नदी घाट पर हुआ.
अब पिता के निधन के बाद उमेश यादव अपने घर जायेंगे. बता दे की उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है. लेकिनइन्हें अभी तक पहले दो मैच में खेलने का मौका नहीं मिला और नाही अब आखरी दो मैच में मौका मिलने की उम्मीद है. ऐसे में अब इस दुःख की घडी में यादव अपने घर का रुख कर सकते है.