छाती पर 2 सितारे. कंधो पर तिरंगे का भार, तीन का ड्रीम है अपना, पीच पर यूँ नजर आयेगी भारतीय टीम, वर्ल्ड कप की जर्सी लॉन्च

Photo of author

क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े टूर्नामेंट के मात्र 15 दिन बचे है जिसकी तैयारी भारतीय टीम की तरफ से काफी जोरों पर हैं इसी बीच भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप मैच के दौरान इस्तेमाल होने वाली जर्सी भी लॉन्च कर दी गई है। ये जर्सी एडिडास ने लांच की है, टीम इंडिया के लिए ये जर्सी बेहद खास और खुबसूरत है

क्रिकेट के इतिहास में भारत पहली बार  अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। भारत में 5 अक्टूबर से इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। इस बीच टीम इंडिया की 2023 वनडे वर्ल्ड कप जर्सी लॉन्च हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम इंडिया के आधिकारिक किट स्पॉन्सर एडिडास ने  वर्ल्ड कप जर्सी लॉन्चिंग का एक वीडियो शेयर किया।

विडियो में [पूरी तेम जर्सी पहने नजर आ रही है, जर्सी बेहद खास बनाई गयी है, हर छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखा गया है   इसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पूरी टीम का अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है। जर्सी लॉन्चिंग के वीडियो में भारत के मशहूर सिंगर और रैपर रफ्तार ने ‘3 का ड्रीम’ गाना गाया है। इस गाने पर ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आ रहे हैं।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के तीसरे वनडे वर्ल्ड कप खिताब का इंतजार कर रहे हैं। इसी तीसरे खिताब के इंतजार को देखते हुए ‘3 का ड्रीम’ गाना बनाया गया है।

Leave a Comment