क्रिकेट इतिहास के सबसे बड़े टूर्नामेंट के मात्र 15 दिन बचे है जिसकी तैयारी भारतीय टीम की तरफ से काफी जोरों पर हैं इसी बीच भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप मैच के दौरान इस्तेमाल होने वाली जर्सी भी लॉन्च कर दी गई है। ये जर्सी एडिडास ने लांच की है, टीम इंडिया के लिए ये जर्सी बेहद खास और खुबसूरत है
क्रिकेट के इतिहास में भारत पहली बार अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। भारत में 5 अक्टूबर से इस मेगा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। इस बीच टीम इंडिया की 2023 वनडे वर्ल्ड कप जर्सी लॉन्च हो गई है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और टीम इंडिया के आधिकारिक किट स्पॉन्सर एडिडास ने वर्ल्ड कप जर्सी लॉन्चिंग का एक वीडियो शेयर किया।
1983 – the spark. 2011 – the glory.
2023 – the dream.
Impossible nahi yeh sapna, #3kaDream hai apna.@adidas pic.twitter.com/PC5cW7YhyQ— BCCI (@BCCI) September 20, 2023
विडियो में [पूरी तेम जर्सी पहने नजर आ रही है, जर्सी बेहद खास बनाई गयी है, हर छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखा गया है इसमें कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली समेत पूरी टीम का अलग ही स्वैग देखने को मिल रहा है। जर्सी लॉन्चिंग के वीडियो में भारत के मशहूर सिंगर और रैपर रफ्तार ने ‘3 का ड्रीम’ गाना गाया है। इस गाने पर ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज जैसे स्टार खिलाड़ी नई जर्सी में नजर आ रहे हैं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के तीसरे वनडे वर्ल्ड कप खिताब का इंतजार कर रहे हैं। इसी तीसरे खिताब के इंतजार को देखते हुए ‘3 का ड्रीम’ गाना बनाया गया है।