वर्ल्ड कप जीतने से पहले टीम इंडिया का तहलका,ऑस्ट्रेलिया को हारकर तीनों फॉर्मेट में बादशाह बनी टीम इंडिया

वर्ल्ड कप जीतने से पहले टीम इंडिया का तहलका,ऑस्ट्रेलिया को हारकर तीनों फॉर्मेट में बादशाह बनी टीम इंडिया

Photo of author

भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले धमाल मचा दिया है, भारत ने पहले एशिया कप अपने नाम कर वर्ल्ड कप की दावेदारी पेश की थी और अब ऑस्ट्रेलिया को हारकर ऐतिहासिक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने वो कर दिखाया है, जो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी बड़ी भी नहीं कर पाईं हैं।

मोहाली में खेले गए पहले वनडे में भारत ने 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया  को हरा दिया है और इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया को पहला वनडे मैच हराकर भारत ने वनडे रैंकिंग (ODI Ranking) में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया। इतना ही नहीं टीम इंडिया अब तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, T20, वनडे) में नंबर 1 टीम बन गई है। भारतीय टीम ने इतिहास के सुनहरे पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

 

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम इतिहास रचते हुए एक ही समय में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स टेस्ट, वनडे और T20 इंटरनेशनल में दुनिया की नंबर-1 टीम बन गई है।

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ताजा रैंकिंग के अनुसार वनडे में भारत के रेटिंग अंक 116, टेस्ट में 118 और T20 इंटरनेशनल में 264 अंक हैं।  टीम इंडिया ने दूसरी बार ये ऐतिहासिक कारनामा किया है और वो ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम है।

भारत के अलावा तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के नाम भी है। साउथ अफ्रीका ने 2012 में तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 रैंकिंग हासिल की थी।

Leave a Comment