भारतीय टीम ने एशिया कप में श्रीलंका को उसी के घर में जाकर करारी शिकस्त देकर एशिया कप का ख़िताब अपने नाम कर लिया है, भारतीय टीम ने आठवीं बार ये ख़िताब अपने नाम किया है इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने 5 साल के सूखे को खत्म कर दिया है, ख़िताब जीत के साथ साथ टीम इंडिया को बहुत पैसा मिला है इस टूर्नामेंट में जीत के साथ ही टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर पर भारी रकम हासिल हुई है।
मात्र 50 रन पर सिमटी टीम श्री लंका
श्री लंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया उनकी टीम ने महज 12 रन के स्कोर पर 6 विकेट गवां दिए। देखते ही देखते पूरी टीम 15.1 ओवर में महज 50 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए।
टीम इंडिया को 150,000 यूएस डॉलर प्राइज मनी मिली
एशिया कप का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया पर जमकर धनवर्षा हुई। टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब जीतने पर 150,000 यूएस डॉलर प्राइज मनी मिली मोहम्मद सिराज को इस मुकाबले में ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया। इसके लिए मोहम्मद सिराज को 5000 यूएस डालर की रकम दी गई।
श्रीलंका को मिले 75,000 यूएस डॉलर प्राइज मनी
टूर्नामेंट के उपविजेता रही श्रीलंका को 75,000 यूएस डॉलर प्राइज मनी मिली फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए निर्धारित ओवरों में 51 रन का लक्ष्य दिया था जिसे टीम इंडिया ने 6.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया था।
कुलदीप यादव ने जीता प्लेयर ऑफ दे टूर्नामेंट अवॉर्ड
भारतीय टीम के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की अहम भूमिका रही। कुलदीप यादव ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 मुकाबलों में से 4 पारियों में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 9 विकेट हासिल किए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजा गया। इस खिताब के तहत कुलदीप यादव को 15,000 यूएस डॉलर की प्राइज मनी दी गई।