ICC Cricket World Cup 2023: भारत-पाकिस्तान के बीच महासंग्राम 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है इस महासंग्राम का मजा लेने के लिए तमाम दिग्गज पहुंच रहे हैं। बीसीसीआई के द्वारा भारत पाकिस्तान मुकाबले को यादगार रखने के लिए अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर और रजनीकांत को गोल्डन टिकट दिया गया है।
इसके अलावा बॉलीवुड के कई दिग्गज भी इस मुकाबले को दिलचस्प बनाने के लिए आ रहे हैं इस मुकाबले का शुरुआत रंगारंग कार्यक्रम के द्वारा किया जाएगा मुकाबले से पहले स्टेडियम में संगीत की भरमार लगेगी। यह मुकाबला काफी रोमांचक होगा क्योंकि वर्ल्ड कप के इतिहास में सात बार भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ आमने-सामने हुई है और सभी मुकाबले भारतीय टीम के पक्ष में रहा है।
इन पांच धुरंधर पर रहेगी सबका निगाहें
भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास में आठवीं मुकाबला होने जा रही है अभी तक 7 मैच भारतीय टीम अपने पक्ष में किया है और आठवां मुकाबला अपने पक्ष में करने के लिए तैयार है इसके विपरीत पाकिस्तान टीम भी अपने इस घटिया रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए पूरा कोशिश करेंगे।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले में इन पांच दिग्गज पर सभी की निगाहें रहेगी, इनमें विराट कोहली ,कप्तान रोहित शर्मा ,केएल राहुल ,मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शरीफ का नाम बताया जा रहा है यदि इन पांचो खिलाड़ी में किसी का बल्ला चल गया तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम हिल जाएगा।
विराट कोहली(Virat Kohli)
भारत-पाक मुकाबले में विराट कोहली काफी अहम बल्लेबाज साबित होंगे क्योंकि अपने टीम को कई बार मुश्किल परिस्थिति से निकला है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी बेहतर प्रदर्शन दिखाया है यदि पिछले रिकार्ड को बताऊं तो t20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने ही पाकिस्तान के खिलाफ भारत को जीत दिलाई थी।
रोहित शर्मा(Rohit Sharma)
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा वर्ल्ड कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रारूप में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले और भारतीय टीम के लिए विश्व कप के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले व्यक्ति बन गए हैं यदि इनका बल्ला चला तो पाकिस्तान की बोलती बंद हो जाएगी।
केएल राहुल(KL Rahul)
काफी लंबे समय के बाद केएल राहुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं एशिया कप के सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाकर अपनी वापसी की है वही वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवाद 97 रन बनाकर मुकाबला अपने पक्ष में किया है।
मोहम्मद रिजवान(Mohammed Rizwan)
पाकिस्तान टीम के विस्फोटक बल्लेबाज के लिए प्रसिद्ध है t20 में सलामी बल्लेबाज है वनडे में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और काफी फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
अब्दुल्ला सफीक(Abdullah Safik)
श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में बेहतरीन शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी बन गए हैं भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।