भारत और पकिस्तान के बीच आज एशिया कप का मुकाबला खेला जा रहा था। दोनों ही टीम इस मैच के लिए काफी समय से तैयारी कर रहे थे क्यूंकि वनडे फॉर्मेट में दोनों ही टीम एक दुसरे से पुरे 4 साल के बाद भीड़ रहे थे। इसी कारण ये मुकाबला अहम था वही इस मैच से ही टीम अपने व्सिह्वकप की तैयारियों का आगाज़ करती।
इस मुकाबले के लिए सभी फैन्स काफी ज्यादा उत्सुक थे लेकिन ऐसा कुछ रोमांच देखने को आज हमे मिला नहीं। भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी बारिश के कारण काफी बार रुकी लेकिन खेल को फिर से शरू करा दिया गया था। भारतीय फैन्स आज भारत की बल्लेबाज़ी से काफी ज्यादा नाराज़ होंगे क्यूंकि आज हार्दिक पांड्या और ईशान किशन को छोड़ कर सभी ने निराश किया है।
बारिश के कारण रद्द हुआ मुकाबला :
इस मैच के बारे में बात की जाए तो भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान भी बारिश ने काफी खलल डाला था लेकिन बार-बार बल्लेबाज़ी शुरू हो जा रही थी। भारत अपने 50 ओवर भी पुरे नहीं खेल पाया था जहाँ भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में ही 266 रनों पर ही अपने सारे 10 विकेट गवा दिए थे।
वही जैसे ही ब्रेक हुआ वैसे ही बारिश आ गयी और सभी फैन्स मैच के दुबारा शरू होने का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन कभी बारिश रुक भी जाती तो कवर हटाने से पहले ही बारिश वापिस शरू हो जा रही थी। काफी समय के इंतज़ार के बाद आख्रिकार अंपायर ने फैसला ले ही लिया कि अब ये मुकाबला पूरा नहीं कराया जा सकता है जिस कारण ये मुकाबला आज रद्द कर दिया है और अब दोंनो ही टीम इस मुकाबले से 1-1 अंक आपिस में बटेंगी।
पाकिस्तान को हुआ फायदा :
इस मुकाबले के रद्द होने के बाद भी पाकिस्तान टीम को मुनाफा हुआ है जहाँ पाकिस्तान की टीम को अंक तालिका में 3 अंक प्राप्त हो गए है और वो सुपर 4 में जाने वाली पहली टीम बन गई है। ग्रुप ए से यानी की नेपाल और भारत दोनों ही टीम 3 अंक तक नहीं पहुँच सकती है।