WC 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में 36 साल बाद बनने जा रहा है खास संयोग, टीम इंडिया के लिए है बेहद खास

Photo of author

वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत काफी धूमधाम से हो गई है इस बार का वर्ल्ड कप भारत में हो रही है और सभी की निगाहें भारतीय टीम पर होगी क्योंकि भारतीय टीम चाहेगी की वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी अपने घर से बाहर न जाने दें, इसको लेकर कई पूर्व खिलाड़ी भारतीय टीम को सलाह भी दे रही है।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करने जा रही है इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, इतना ही नहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले वनडे वर्ल्ड कप मुकाबला एक बहुत बड़ा संयोग भी बनने जा रहा है।

36 साल बाद बन रहा है एक खास संयोग

भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर यानी कि कल रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होने वाली है दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला एक खास पल को याद दिला रहा है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में आमने-सामने खेल रही है।

एक खास संयोग योग इसलिए बना रही है कि दोनों आखरी बार पहला मुकाबला 1987 के वर्ल्ड कप में बना था और यह मुकाबला भी चेन्नई के ही मैदान में खेला गया था इसलिए दोनों टीमों के लिए एक खास संयोग बन रहा है।

हालांकि भारतीय टीम के लिए यह मुकाबला यादगार नहीं रहा था क्योंकि टीम इंडिया को एक रन से हार का मुंह देखना पड़ा था इसलिए इस खास संयोग में भारतीय टीम को एक बेहतर रणनीति के साथ मैदान में आने होंगे।

क्या भारतीय टीम,ऑस्ट्रेलिया पर हो सकती है भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को होने वाला पहला वनडे वर्ल्ड कप मुकाबला एम चिदंबरम स्टेडियम में होना है दोनों टीम काफी फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में सभी की निगाहें भारतीय टीम पर होगी कि भारतीय टीम वर्ल्ड कप का आगाज जीत से कर रही है या नहीं।

ऑस्ट्रेलिया टीम के सभी खिलाड़ी काफी फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन एक उम्मीद भारतीय टीम के लिए यह है कि हाल ही में तीन मैच की वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को करी शिकस्त दी थी।

Leave a Comment

adplus-dvertising