भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी रविवार को दोपहर से दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला 19 मार्च यानी आज से विशाखापट्टनम के वाई.एस. राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बड़ा खुलासा कर दिया है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. ऐसे में टीम दूसरे वनडे में भी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी.
पहले वनडे में रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की थी। हार्दिक ने अपने वनडे कप्तानी का आगाज जीत से किया था। मुंबई में कंगारू टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 188 रन पर ढेर हो गई थी जिसके जवाब में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी करके मैच को जिताया था। वहीं इस मैच में कप्तान रोहित की वापसी हो गई है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अब तक 144 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से 54 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 80 मैच जीते हैं। 10 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है।भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 65 मैच खेले गए हैं। जिनमें से भारत ने 30 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 30 मैच जीते हैं। इस दौरान 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।
वनडे के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.