भारतीय टीम में नंबर 3 पर विराट की जगह कौन खलेगा इसकी तलाश खत्म होती नजर आ रही है क्योंकी भारत में एक उभरता बल्लेबाज सामने आया है जो नंबर 3 पर धमाकेदार बल्लेबाजी करता है, ये खिलाड़ी बड़े मैच में बड़े बड़े कारनामे करता है नाम है साईं सुदर्शन, उम्र महज 21 साल। यानी साई सुदर्शन भी शुभमन गिल से दो साल छोटे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर कमाल की गेंदबाजी कर रहे थे। गेंद अच्छे से टर्न ले रही थी, लेकिन यहां साईं सुदर्शन ने अपनी क्लास दिखाई, जिसे देखकर धोनी भी हैरान रह गए.
जडेजा हों, तीक्ष्ण हों या फिर चेन्नई के सबसे चर्चित गेंदबाज पथिराना, सुदर्शन ने सभी की गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया. सुदर्शन ने 47 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए। सुदर्शन की पारी का ही नतीजा था कि गुजरात टाइटंस फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 214 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
सुदर्शन की बल्लेबाजी इतनी विश्वसनीय थी कि कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ उन्हें विराट कोहली का उत्तराधिकारी कहने लगे।वह बीच के ओवरों में भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं और डेथ ओवरों में भी बड़े हिट करते हैं।यानी साई सुदर्शन हर लिहाज से सुपरहिट है। सुदर्शन को बल्लेबाजी करते देख कुछ क्रिकेट विशेषज्ञ कह रहे हैं कि वह विराट कोहली के बाद भारत के तीसरे नंबर के बल्लेबाज होंगे।