बीसीसीआई ने अगले 5 साल के लिए ब्राडकास्टिंग राईट के विजेता का किया एलान, स्टार को लगा बड़ा झटका, इसने जीती बिड

बीसीसीआई ने अगले 5 साल के लिए ब्राडकास्टिंग राईट के विजेता का किया एलान, स्टार को लगा बड़ा झटका, इसने जीती बिड

Photo of author

भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट टीम है। सभी  फैन्स भारतीय टीम के मुकाबले देखने के लिए  काफी ज्यादा उत्साहित रहते है और उनकी  झलक पाने के लिए उन्हें काफी रूचि रहती है। इसी कारण मीडिया राईट काफी ज्यादा अहम हो जाते है क्यूंकि मुकाबले दिखाने काफी अहम है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम  के घरेलु मुकाबलों को देखने के लिए अभी हमे टीवी में स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल में हॉटस्टार के पास डिजिटल राईट है। हालाँकि इस महीने के बाद स्टार के राईट की अब्धि खत्म हो रही है और इसी कारण बीसीसीआई ने अभी नीलामी करवाई है।

किसने जीतने मीडिया राईट :

आपकी जानकारी के लिए बता  दे कि बता दे की आज नीलामी के बाद आज वियाकौम 18 ने मीडिया राईट को हासिल कर लिया है। इस मीडिया राईट के बाद अब अगले 5 साल तक वियाकॉम 18 ही भारत के घरेलु मुकाबलों को दिखाएगी और उनके पास अभी आईपीएल के भी मीडिया राईट है।

इस डील के बारे में बात करे तो इस 5 साल के दौरान कुल 88 मुकाबले दिखाने का मौक़ा मिलने वाला है जहाँ इसके लिए वियाकॉम ने 5966.4 करोड़ रुपये दिए है। इसका मतलव ये हुआ की एक मुकाबले को दिखाने के लिए बीसीसीआई को  67.8 करोड़ रूपए मिलेंगे जोकि एक काफी बड़ी रकम है।

एशिया कप और विश्वकप अभी भारत का लक्ष्य :

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी  भारतीय टीम का लक्ष्य एशिया कप और विश्वकप पर होने वाला है। एशिया कप का पहला मुकाबला 2 सितम्बर को भारतीय टीम को खेलना है वही अक्टूबर के महीने में शुरू हो रहे विश्वकप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बार का विश्वकप भारत ही होस्ट कर रहा है जहाँ भारत इस टूर्नामेंट को जीत कर खिताब को अपने नाम करने का प्रयास करेगी।

 

 

Leave a Comment