Athiya Shetty Reaction: 2 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का 33 में मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के शुरुआती प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला लेकिन बल्लेबाज ने अपने सूझबूझ से जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया और श्रीलंका के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल कर सेमीफाइनल में अपना जगह पक्की कर ली। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का सफर इस वर्ल्ड कप में उतना अच्छा नहीं रहा है श्रीलंका के खिलाफ भी कुछ खास नहीं कर पाए, आउट होते हैं पत्नी अथिया शेट्टी का रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
श्रीलंका के खिलाफ सस्ती में आउट हुए केएल राहुल(KL Rahul)
भारत और श्रीलंका के बीच वर्ल्ड कप का मुकाबला मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा था देश के लगभग सभी सेलिब्रिटी मुंबई में ही रहती है इसी वजह से इस मुकाबले को देखने के लिए हाई प्रोफाइल के लोग भी आए थे।
KL Rahul's wife Athiya Shetty & brother-in-law Ahan Shetty were there at the stadium to support our boys, today in Mumbai. pic.twitter.com/ktKD5o9fG7
— Juman Sarma (@cool_rahulfan) November 2, 2023
इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की धर्मपत्नी अथिया शेट्टी भी मुकाबला देखने के लिए मुंबई पहुंच गई थी इनके अलावा भी कई बॉलीवुड के स्टार भी वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम आए थे।
केएल राहुल जब स्टेडियम में बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी पत्नी काफी खुश नजर आ रहे थे लेकिन इनको यह पता नहीं था कि वर्ल्ड कप का सफर केएल राहुल के लिए उतना अच्छा नहीं है राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ 19 गेंद में 21 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
Suniel Shetty’s children are proper cricket enthusiasts 👏🏻🇮🇳#CWC23 #SunielShetty #INDvSL #KLRahul #AthiyaShetty #CricketTwitter pic.twitter.com/LKGxGPi7PG
— InsideSport (@InsideSportIND) November 2, 2023
राहुल(KL Rahul) के आउट होते ही निराशा हुई पत्नी अथिया शेट्टी(Athiya Shetty)
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ सस्ते में अपना विकेट खो दिया है इन्होंने 19 गेंद में 21 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए हैं। इसके बाद स्टेडियम में बैठी उनकी धर्मपत्नी अथिया शेट्टी काफी निराश हो गई है इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
राहुल के विकेट गिरते हैं स्टैंड्स में बैठी अथिया शेट्टी के चेहरे पर मायूसी छा गई है अपने मुंह पर हाथ देकर आंख बंद कर अथिया शेट्टी काफी नाराजगी जाहिर की है इनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो देख क्रिकेट फैंस भी काफी मायूस है।