ICC World Cup 2023: कोलकाता की ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में 5 नवंबर यानि कि रविवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 37 वां मुकाबला खेला गया था। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है वही साउथ अफ्रीका की टीम का सबसे घटिया प्रदर्शन रहा है हालांकि इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम बहुत ही जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे थे लेकिन इंडिया के खिलाफ कई घटिया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। वर्ल्ड कप में चौकी और छक्के की बरसात करने वाली साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया है इन्होंने 2023 में पहली बार किसी मुकाबले में एक भी छक्का नहीं लगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया है।
साउथ अफ्रीका ने दर्ज की शर्मनाक रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2023 के 37 वां मुकाबला कोलकाता की ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में 5 नवंबर को खेला गया था जिसमें टॉस जीतकर भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.01 ओवर में केवल 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई इस दौरान साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाज ने दहाई के आंकड़ा को छुआ। जिस वजह से साउथ अफ्रीका ने इस वर्ल्ड कप में अपने नाम शर्मा का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
किसी मुकाबले में एक भी छक्का नहीं लगाने का रिकॉर्ड दर्ज की
साउथ अफ्रीका भारत के खिलाफ ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में काफी निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया है हालांकि इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका टीम का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ जरूर रहा है सेमीफाइनल के लिए टीम क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन भारत के खिलाफ मुकाबले में बिल्कुल फ्लॉप होते नजर आए हैं।
साउथ अफ्रीका ने निर्धारित स्कोर का पीछा करते हुए 83 रन पर पूरी टीम समाप्त हो गई, इसके अलावा इन्होंने 2023 में पहली बार किसी मुकाबले में एक भी छक्का नहीं लगाया है जबकि 10 चौक भारत के खिलाफ लगा दिए हैं।
साउथ अफ्रीका टीम को वनडे फॉर्मेट में अब तक की सबसे बड़ी हार का मुंह देखना पड़ा है वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका की विस्फोटक बल्लेबाजी से कई रिकॉर्ड बन गए थे लेकिन भारत के खिलाफ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार मिली है।