वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्तूबर को नरेद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है, जिसके लिए दोनों टीमों ने कड़ी तैयारी की है, इस मुकबाले में लाखों फैन्स शामिल होंगे, इस मुकाबले के लिए दोनों टीम अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुकी हैं, वर्ल्ड कप में पाक टीम का भारत के खिलाफ प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है, ऐसे में जानते हैं भारत के वो पांच खिलाड़ी जो पाक टीम पर भारी पद सकते है
रोहित शर्मा (Rohit Sharma )
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) फॉर्म में नजर आ रहे हैं, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ महज 84 गेंदों में 131 रन की तूफानी पारी खेली। रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) ने 16 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े थे, रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) पाकिस्तान के खिलाफ भी अपनी ले बारकरार रखना चाहेंगे
शुभमन गिल
भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला अहमदाबाद में खेला जायेगा जो की गिल का होम ग्राउंड है, इस ग्राउंड पर गिल का रिकॉर्ड काफी अच्छा है, हालाकिं गिल ने अभी तक वर्ल्ड कप में कोई भी मुकाबला नही खेला है, पहले दो मुकाबलों में वो बीमारी के कारण बाहर रहे थे
विराट कोहली (Virat Kohli )
रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli ) का बल्ला हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ खूब चला है, एशिया कप 2022 और एशिया कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli ) ने पाक गेंदबाजों की खूब कुटाई की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 85 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 55 रन की पारी खेल मैच को फिनिश किया था। वह इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ी पारी खेल सकते हैं।
केएल राहुल (KL Rahul )
केएल राहुल (KL Rahul ) एक अनुभवी बल्लेबाज हैं, चोट से वापसी करने के बाद केएल राहुल (KL Rahul ) फुल फॉर्म में नजर आये है, केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के ओपनिंग मैच में नाबाद 97 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी, एशिया कप 2023 में भी राहुल ने पाक के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था
जसप्रीत बुमराह
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप 2023 में खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अब तक वर्ल्ड कप में 2 मैच में 6 विकेट झटके हैं। 4 विकेट बुमराह ने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ झटके थे। वह इस समय प्रचंड फॉर्म में है और पाकिस्तानी बैटिंग युनिट की शनिवार को धज्जियां उड़ा सकते हैं।