रोहित ने कूटे थे पाकिस्तान के गेंदबाज, देखते रहे बाबर आजम, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में रोहित शर्मा का आया था तूफान, ठोके थे 140 रन

Photo of author

एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जायेगा, इसके लिए भारत और पाकिस्तान की टीम श्री लंका पहुंच गयी हैं, इस बार क्रिकेट फैन्स को रोहित शर्मा से बहुत उम्मीद हैं क्योंकी आखिरी बार वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला रहा, भारत और पाकिस्तान 4 साल के बाद वनडे फॉर्मेट में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी वनडे में रोहित शर्मा ने 140 रन की पारी खेली थी।

इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था और फिर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 336 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली थी तो वहीं विराट कोहली ने 65 गेंदों पर 77 रन बनाए थे।

इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रोहित शर्मा की बल्लेबाजी थी जिन्होंने 140 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने यह रन 113 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 14 चौकों की मदद से बनाए थे। यह वनडे प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन का सबसे बड़ा स्कोर भी है। रोहित शर्मा ने इस मैच में पहले विकेट के लिए केएल राहुल के साथ मिलकर 136 रन की शतकीय साझेदारी भी की थी।

Leave a Comment