IND Vs NZ: विराट के 95 की पारी, शतक पर भारी ? न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले जीत सोशल मीडिया पर छाए कोहली, फैंस ने इस तरह दिया रिएक्शन

Photo of author

Virat Kohli: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अभी तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाई है लगातार पांच मुकाबले भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में जीत कर प्वाइंट टेबल में प्रथम स्थान हासिल कर लिया है कल 22 अक्टूबर को धर्मशाला में भारत और न्यूजीलैंड के बीच महा मुकाबला खेला गया था इस महा मुकाबले में न्यूजीलैंड टीम पर भारतीय टीम भारी पड़ गया है।

95 की पारी शतक पर भारी

Virat's innings of 95 outweighs the century? Kohli dominates social media after winning the match against New Zealand

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम अभी तक शानदार प्रदर्शन दिखाया है 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच महा मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 273 रन की विशाल स्कोर भारत के सामने खड़ा की।

Virat's innings of 95 outweighs the century? Kohli dominates social media after winning the match against New Zealand
Virat’s innings of 95 outweighs the century? Kohli dominates social media after winning the match against New Zealand

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की तरफ से डेरिल मिचेल शानदार प्रदर्शन दिखाया है इन्होंने 127 गेंद में नौ चौका और पांच छक्के की मदद से 130 रन की जबरदस्त पारी खेल लिया है तो वही विस्फोटक बल्लेबाज रचिन रविंद्र 87 गेंद में 75 रन का ताबड़तोड़ बल्लेबाजी किया है।

Virat's innings of 95 outweighs the century? Kohli dominates social media after winning the match against New Zealand
Virat’s innings of 95 outweighs the century? Kohli dominates social media after winning the match against New Zealand

जवाब में टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही शानदार था भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा 40 गेंद में 46 रन का जबरदस्त पारी खेल है तो वही किंग कोहली 104 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 95 रन की जबरदस्त पारी खेल टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाया है।

सोशल मीडिया पर विराट कोहली(Virat Kohli) की वाहवाही

सोशल मीडिया पर फैंस विराट कोहली के इस 95 रन की पारी को काफी उजागर किया है क्रिकेट फैंस का कहना है कि 95 रन की पारी शतक पर भारी पड़ गया है।

विराट कोहली इस वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन दिखाया है अभी तक भारतीय टीम में सबसे जबरदस्त प्रदर्शन इनका रहा है न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दिलाने के बाद क्रिकेट फैंस तरह-तरह के बयान दे रहे हैं एक फैंस ने बताया है कि इंडिया की जीत के हीरो विराट कोहली है।

विराट कोहली के इस दमदार पारी को देखते हुए एक क्रिकेट फैंस ने लिखा है पत्थर तबीयत से उछाल हो तो सुराख जरूर होता है एक फैंस ने लिखा है कि विराट कोहली भारत के लिए किंग वास्तव में है इसके अलावा भारत की शान विराट कोहली है यह महान है और महान रहेंगे।

Virat's innings of 95 outweighs the century? Kohli dominates social media after winning the match against New Zealand
Virat’s innings of 95 outweighs the century? Kohli dominates social media after winning the match against New Zealand

Leave a Comment

adplus-dvertising