ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम सबसे बेहतर प्रदर्शन दिखाया है 22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला खेला गया था जहां पर विराट कोहली और मोहम्मद शमी काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ एक एतिहासिक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है लगभग 1566 दिन के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड से बदला लिया है।
1566 दिन बाद भारत ने लिया बदला
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 50 ओवर में 273 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
The winning hug between Virat Kohli and Rohit Sharma.
– The King and the Hitman! pic.twitter.com/Wn0bDlP8ex
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023
न्यूजीलैंड टीम की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करते मिशेल ने 127 गेंद पर 130 रन बनाए हैं तो वहीं रचिन रविंद्र 87 गेंद में 75 रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया है। वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की स्थिति 2003 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी घटिया रही है अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता था लेकिन धर्मशाला के स्टेडियम में इस एतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
भारत ने चार विकेट से एतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ा
जवाब में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन दिखाई है इन्होंने 273 रन की इस विशाल स्कोर 48 ओवर में ही समाप्त कर दिया है। भारतीय टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज गिल और रोहित शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत प्रदर्शन दिखाई दोनों खिलाड़ी के बीच 71 रन की साझेदारी बनी थी।
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली न्यू के खिलाफ 95 रन की जबरदस्त पारी खेली है और चार विकेट से मुकाबला अपने पक्ष में कर लिया है।
रोहित(Rohit Sharma)के चंगुल में फंस गए न्यूजीलैंड टीम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ घटिया रिकॉर्ड को तोड़ने में सफल रहे हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने सादुल ठाकुर को ड्रॉप कर प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को लिया था यह रोहित शर्मा के लिए बहुत बड़ा कदम उठाया गया था।
भारतीय टीम बेहतरीन सूझबूझ के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन दिखाया जिसकी वजह से 1566 दिन के इस घटिया रिकॉर्ड को धर्मशाला की धरती पर भारतीय टीम तोड़ दिया है भारत के लिए यह गौरव की बात है।