Virat Kohli: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 22 वन मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला के स्टेडियम में खेला गया था या मुकाबले काफी रोमांचक हो गया है हालांकि अभी तक जितने भी वर्ल्ड कप के मुकाबले हुए हैं सभी मुकाबले में कुछ ना कुछ रोमांचक बातें जरूर होता आ रहा है। धर्मशाला में न्यूजीलैंड के एतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने आए भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है और इन्होंने एक मैच जिताउ परी भी खेल दिया है लेकिन सूर्यकुमार यादव उनके वजह से अपना विकेट बलिदान दिया है।
New Zealand run outs always hurts 🤕
2019 : Dhoni
2023 : Surya Kumar YadavFeel the pain pic.twitter.com/7KtZvcxt8a
— Shreylock 🕵️ (@Shreylocks) October 22, 2023
विराट कोहली(Virat Kohli) की वजह से सूर्यकुमार यादव(SuryaKumar Yadav) हुए आउट
न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन का एक विशाल स्कोर भारत के सामने खड़ा किया था भारतीय टीम को यह मुकाबला जीतना अनिवार्य था क्योंकि लगभग 1566 दिन के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में मुकाबला जीता है।
Surya kumar yadav Run-Out in his Debut Match🥲https://t.co/FQyKFW8qpy#SuryakumarYadav #surya #sky #INDvsNZ #NZvIND #CWC23 #CWC23INDIA #ViratKohli
— Bolo Yaarrrr🐦 (@ShaRo45264) October 22, 2023
2003 के वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम अभी तक न्यू से एक भी मैच नहीं जीत पाई है इसको लेकर रोहित शर्मा भी काफी निराश थे लेकिन उनकी सूझबूझ के वजह से इस एतिहासिक रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब रहे।
Suryakumar Yadav dismissed for 2 in 4 balls. pic.twitter.com/tutHK2XjBK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 22, 2023
भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाया है न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे मुकाबले में दो रन बनाकर अपना विकेट मुफ्त में दे दिया है विकेट गिरते हैं सूर्यकुमार यादव काफी नाराजगी जाहिर किया है।
सूर्यकुमार यादव(Surya Kumar Yadav) हुए रन आउट
दरअसल ट्रेंट बोल्ट 34 में ओवर में गेंदबाजी करने आए थे और तीसरी गेंद का सामना सूर्यकुमार यादव ने किया था जिस पर इन्होंने कवर ड्राइव में बेहतरीन शर्ट लगाया। शॉर्ट खेलते हैं इन्होंने सिंगल लेने के लिए दौड़ लगा दी इसी बीच सेंटिनल ने गेंद को पकड़ लिया दूसरी ओर दोनों बल्लेबाज एक ही छोड़ पर खड़े हो गए।
Some saying it was Surya Kumar Yadav's fault. Some saying it was Virat Kohli's fault. But deep down, we all know it was Hardik Pandya's fault to get injured. pic.twitter.com/nIF5v81FIB
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) October 22, 2023
मुफ्त में सूर्यकुमार यादव का विकेट न्यूजीलैंड के खाते में चला गया आउट होते हैं सूर्यकुमार यादव काफी नाराजगी जाहिर किया है इन्होंने आउट होने का जिम्मेदार विराट कोहली को उठाया है हालांकि विराट कोहली एक बेहतरीन 95 रन की मैच जिताऊ पारी खेल इस बात को पर्दे में रख दिया।